October 23, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

विश्वकर्मा जयंती पर व्यापार में सफलता के लिए राशि अनुसार करें ये उपाय !

विश्वकर्मा जयंती पर व्यापार में सफलता के लिए राशि अनुसार करें ये उपाय !

दुनिया का सबसे पहला इंजीनियर और वास्तुकार कहे जाने वाले भगवान विश्वकर्मा की जयंती इस बार 17 सितंबर, शुक्रवार को मनाई जाएगी। पौराणिक काल के दौरान घर, महल, शस्त्र आदि का निर्माण इन्होने ही किया था। इस दिन सभी कामगार अपने औजारों की पूजा करते हैं। विश्वकर्मा का आशीर्वाद व्यापार में सफलता दिलाने का काम करता हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए इस दिन राशिनुसार किए जाने वाले काम की जानकारी लेकर आए हैं जिससे भगवान विश्वकर्मा प्रसन्न होकर व्यापार में तरक्की दिलाएंगे।

– मेष राशि के जातक विश्वकर्मा पूजा के दिन को शुभकारी बनाने हेतु केसरिया रंग का वस्त्र धारण करें।

– वृष राशि के जातक विश्वकर्मा पूजा के दिन यह सुनिचित करें कि भगवान विश्वकर्मा के जप पाठ के बाद श्री कुबेर जी की 11 माला जप अवश्य हो।

– मिथुन राशि के जातक विश्वकर्मा पूजा के दिन कलश स्थापना के लिए जो रंगोली बनाएं उसमें हरे रंग की अधिकता रखें। भगवान गणपति के शतनाम के पाठ के बाद विश्वकर्मा पूजन कराएं।

– कर्क राशि के जातक आपके लिए कल्याणकारी परिणाम प्रदान करने वाला साबित होगा। भगवान शिव का आशीर्वाद विश्वकर्मा पूजन में प्राप्त करने हेतु गरीबों में सफेद अन्न का वितरण करें।

– सिंह राशि के जातक विश्वकर्मा पूजा के दिन स्नान करने के बाद भगवान सूर्य को जल अवश्य दें। जल में रोली, लाल फूल, व गुड़ डालना न भूलें।

विश्वकर्मा जयंती पर व्यापार में सफलता के लिए राशि अनुसार करें ये उपाय !

– कन्या राशि के जातक विश्वकर्मा पूजन के कलश के जल में रोली, लाल फूल, व गुड़ डालना न भूलें।

– तुला राशि के जातक भगवान विश्वकर्मा के 108 नामों का स्मरण करें। नीले वस्त्र धारण करें।

– वृश्चिक राशि के जातक विश्वकर्मा पूजा के समय कलश स्थापना लाल रंग की रंगोली पर करें और साबुत लाल मसूर गाय को खिलाएं।

– धनु राशि के जातक भगवान विश्वकर्मा की पूजा का विशेष लाभ पाने के लिए श्री गणेश, महादेव व गौरी को वस्त्र अर्पित करें।

– मकर राशि के जातक विधिवत विश्वकर्मा पूजा करें। साथ ही साथ गायत्री मंत्र का जाप करें।

– कुंभ राशि के जातक विश्वकर्मा जयंती के दिन पवित्र गायत्री मंत्र का जाप करें और कारोबार के सभी उपकरण को शुद्ध करें।

– मीन राशि के जातक विश्वकर्मा पूजा साधना-आराधना कर भगवान विश्वकर्मा के साथ-साथ श्री नारायण का आशीर्वाद अवश्य ग्रहण करें।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। VisitorPlaces Team हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से संपर्क जरुर करें।)