चीनी टेक ब्रांड ऑनर अपने लेटेस्ट ऑनर पैड 9 को जल्द ही भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने की तैयारी में है। इस डिवाइस को हाल ही में कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है। कंपनी ऑनर पैड 9 को चीनी में पिछले साल दिसबंर में लॉन्च पेश कर चुकी है। अब इसकी भारत में एंट्री होने जा रही हैं। वहीं, लॉन्च होने से पहले डिवाइस के स्पेसिफिकेशन की डिटेल भी सामने आग गयी हैं।
ऑनर के आगामी पैड ऑनर पैड 9 को HEY2-W09 मॉडल के नंबर के साथ हाल ही में सिंगापुर की साइट पर भी देखा गया था और अब इसे BIS सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। जिसके बाद आगामी महीनों में इस डिवाइस की भारत में एंट्री की उम्मीद जतायी जा रही है। चाइनीज बाजार में मौजूद इस डिवाइस को समान खूबियों के साथ भरात में लॉन्च किए जाने की संभावना है। Honor Pad 9 के स्पेक्स की बात करें तो इसमें 12.1 इंच की सिमेट्रिकल्स बैजल्स वाली डिस्प्ले प्रदान की जाती है, जिसका रेजॉल्यूशन 2,560 x 1,600 पिक्सल का है। यह 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें : Poonam Pandey Fake Death Row: जानिए पूनम पांडे और उनके विवादों के बारे में, जिनहोने फेम के लिए मौत का रचाया खेल !
आगामी पैड में सर्कूलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाता है। जिसमें 13MP का सेंसर मिलता है तो सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा पावर सपोर्ट के लिए 35 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 8,300 एमएएच वाली बैटरी मिलती है। भारतीय वेरिएंट में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज देखने को मिलेगी। इस डिवाइस में स्नैपड्रेगन 8 जेन 1 प्रोसेसर दिया जाता है। यह मैजिकओएस 7.2 पर आधारित एंड्रॉइड 13 पर रन करेगा। चीन की तरह भारत में भी यह टैबलेट तीन कलर ऑप्शन Azure, White और Gray में लॉन्च हो सकता है।
More Stories
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !
भगवान श्रीकृष्ण के कुछ ऐसे गुण जो संवार सकती हैं आपकी जिंदगी; अपनाए !