October 7, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के सेट से सामने आई होस्ट सलमान खान की पहली तस्वीर; प्रियंका चोपड़ा की कजिन सहित ये कंटेस्टेंट्स लेंगे हिस्सा !

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन के साथ टेलीविजन स्क्रीन पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 जल्द ही शुरू होने वाला है। सलमान खान के शो का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब तक शो में हिस्सा लेने वाले कई कंटेस्टेट्ंस के नाम सामने आ चुके हैं। इस बीच शो के ग्रैंड प्रीमियर से शो के होस्ट सलमान खान की पहली तस्वीर सामने आई है।

फुल स्वैग में नजर आए भाईजान
बिग बॉस 17 का ग्रैंड प्रीमियर दो दिन बाद यानी 15 अक्टूबर को होने वाला है। उससे पहले शो के ग्रैंड प्रीमियर झलक सामने आई है। इन फोटोज में होस्ट सलमान खान स्वैग में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में सलमान शो के स्टेज पर खड़े हैं इस दौरान उन्होंने रेड एंड ब्लैक लुक में काफी हैंडसम लग रहे। इसके अलावा बिग बॉस 17 के लिए बना ये सेट भी आपको काफी ज्यादा आकर्षित करेगा।

ये कंटेस्टेंट्स होंगे शो में
इस बार बिग बॉस के घर में लगभग 16 कंटेस्टेंट्स शामिल हो सकते हैं। अंकिता लोखड़े,विक्की जैन,मुनव्वर फारूकी, ईशा मालवीय और विवेक चौधरी जैसे तमाम कई और सेलेब्स और नॉन सेलेब्स हस्ती बिग बॉस 17 में बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आ सकते हैं।

बिग बॉस 17 के कंफर्म प्रतियोगियों की सूची यहां देखें-

Ankita Lokhande & Vicky Jain

Aishwarya Sharma & Neil Bhatt

Isha Malviya & Abhishek Kumar

Munawar Faruqui

Anurag Dobhal aka UK Rider

Mannara Chopra

Jigna Vora

Sunny Arya aka Tehelka Prank

Manasvi Mamgai

Rishi Dhawan

Armaan Malik and Kritika/Payal Malik

Kanwar Dhillon

Elvish Yadav’s former girlfriend Kirti Mehra

Tiktoker Faiz Baloch

Jay Soni

Sandip Sikcand

प्रियंका चोपड़ा की कजिन मन्नारा चोपड़ा भी शो का हिस्सा होंगी. हाल ही में एक डायरेक्टर के उनको किस करने का वीडियो वायरल हुआ था. ‘जिद’ फिल्म से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस का फिल्मी करियर कुछ खास उड़ान नहीं भर पाया है.पिछली बार की तरह इस बार भी एक पूर्व मिस इंडिया मनस्वी मामगेन का नाम कन्फर्म किया गया है. मनस्वी हाल ही में काजोल की वेब सीरीज द ट्रायल में नजर आई थीं. वहीं यूट्यबर अनुराग डोभाल, सनी आर्या के नाम भी कन्फर्म किए गए हैं. अनुराग एक मोटो व्लॉगर हैं, वहीं सनी एक स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं.

इस साल के सबसे हाई प्रोफाइल कंटेस्टेंट में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का नाम शामिल है. जो अपने पति विक्की जैन के साथ एक कपल के तौर पर हिस्सा लेंगी. क्योंकि इस बार कपल वर्सेज सिंगल की थीम रखी गई है तो, टीवी एक्टर्स नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा भी इस शो में कपल के तौर पर एंट्री करेंगे.

साथ ही उड़ारियां फेम ईशा मालवीय भी अपने बॉयफ्रेंड अभिषेक पांडे के साथ शो में धमाल मचाने आ सकती हैं. ईशा की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है.खबर तो ये भी है कि शो के होस्ट सलमान खान की एक्ट्रेस सोनम खान भी इस शो का हिस्सा बन सकती हैं. त्रिदेव फिल्म में ओए ओए गाने में सिजलिंग अदाएं दिखा चुकी सोनम लंबे समय से पर्दे से दूर हैं.

इस दिन शुरू होगा शो
बता दें कि यह शो 15 अक्टूबर से रात नौ बजे शुरू हो रहा है। दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 24 घंटे लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा दर्शक सोमवार से शुक्रवार को रात 10 बजे और शनिवार-रविवार को रात 9 बजे इस शो का कलर्स चैनल पर आनंद ले सकते हैं।