हाल ही मे राजधानी लखनऊ मे स्कूटी पर प्रेमी जोड़े के रोमांस का मामला सामने आया था अभी ये मामला ठंडा होने से पहेले ही एक और मामला सामने आया है जिसमे कार मे प्रेमी जोड़े रोमांस करते नज़र आ रहे.
इन दिनों प्रेमी जोड़ों के वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्कूटी पर प्रेमी जोड़े के रोमांस का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब एक और वीडियो सामने आया है. इस बार गोमतीनगर के लोहिया पथ पर चलती कार का सनरूफ खोलकर युवक और युवती आपत्तिजनक हरकतें करते नजर आए. कार के पीछे चल रहे शख्स ने कपल की इस हरकत को कैमरे में कैद कर लिया. यह वीडियो सोमवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. देखने पर यह वीडियो जियामऊ और सीएम आवास चौराहा के बीच का लग रहा है.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: अगर यह चीज गंदगी में भी पड़ी हो तो तुरंत लाएं घर, खुल जाएगी आपकी किस्मत !
Sharmate rahe ki aap #Lucknow mein hain, Hazratganj scooty kand ke baad ab Lohiapath par car sunroof top se khullam khulla pyar ka izhar#viralvideo pic.twitter.com/RhX64fwdPD
— देशनामा (@deshnama) January 24, 2023
जिस शख्स ने यह वीडियो बनाया, वह कैमरे को ठीक से फोकस नहीं कर पाया. लिहाजा वीडियो धुंधला है. पुलिस ने इस मामले को फिलहाल गंभीरता से नहीं लिया है. वीडियो में नजर आ रही कार वाइट सेडान है, जो प्रीमियम श्रेणी में शुमार है. वीडियो जियामऊ के पास का लग रहा है. वह इसलिए क्योंकि इसमें नजर आ रहा फुट ओवर ब्रिज उसी तरफ है. इसके अलावा सड़क पर बडे़ अक्षरों में स्पीड लिमिट 40 किलोमीटर लिखी है, जो जियामऊ के पास ही है. इस जगह से एक किलोमीटर की दूरी पर सीएम आवास है. पिछले दिनों राजधानी लखनऊ से ही चलती स्कूटी पर एक कपल के रोमांस का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया था.
यह भी पढ़ें: Lucknow news: लखनऊ के हज़रतगंज के पास गिरी इमारत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका !
बीते दिनों छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक चलती बाइक पर कपल के रोमांस का वीडियो जमकर वायरल हुआ था. इस वीडियो में युवती बाइक की टंकी पर बैठी और लड़के को गले लगाए सड़कों पर घूमती दिखाई दे रही है. इस दौरान उनके दोस्त दूसरी गाड़ियों में पीछे चल रहे थे. दरअसल एक बिना नंबर की हाई स्पीड ब्लैक कलर की बाइक में एक लड़का भिलाई के जयंती स्टेडियम पीछे वाले रास्ते से निकला उसके पीछे स्कूटर और बाइक चालक चलते हुए वीडियो बना रहे थे. इस वीडियो में लड़का और लड़की बाइक में फिल्मी अंदाज में रोमांस करते नजर आए थे. लड़की का चेहरा लड़के के जैकेट से छिपा हुआ था. ये कपल टाउनशिप की सड़कों पर रोमांस करते नजर आए.कपल जयंती स्टेडियम से स्मृति नगर तक ऐसे ही एक दूसरे के गले लगकर पहुंचा.
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !