फैशन आइकॉन उर्फी जावेद का एक डेयरिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्फी ने टॉपलेस होकर अपने ब्रेस्ट को हाथों के सहारे ढंके दिखाई दे रही हैं। उर्फी ने अपने बदन पर सिर्फ अंडरगार्मेंट पहना है वो भी स्किन कलर का। साथ ही शरीर को डोरी की मदद से बांधकर अपना टोन्ड लुक दिखाया है। इस वीडियो को उर्फी जावेद की हेयरस्टाइलिस्ट ने शेयर किया है। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद आराम से डोरियां बदन पर बांधकर कुर्सी पर शीशे के सामने बैठी है और अपना हेयरस्टाइल करवा रही हैं। उर्फी के इस डेयरिंग वीडियो को नेटिजंस बार बार देख रहे हैं।
उर्फी ने अपने इस लुक को और भी शानदार बनाने के लिए गले में डोरी की मैचिंग का ग्रीन चोकर पहना है साथ ही बालों में गुलाब के फूल लगाए हैं। न्यूड मेकअप और नथ उर्फी के इस लुक में जान डाल रही है। उफी का ये वीडियो काफी तेजी से मिनटों में वायरल हो गया है। नेटिजंस उर्फी के इस लुक को देखते ही क्रेजी हो रहे हैं। इसके साथ ही कमेंट सेक्शन वो इसे उर्फी का अब तक का सबसे बोल्ड लुक करार दे रहे है।
More Stories
Poonam Pandey Fake Death Row: जानिए पूनम पांडे और उनके विवादों के बारे में, जिनहोने फेम के लिए मौत का रचाया खेल !
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के सेट से सामने आई होस्ट सलमान खान की पहली तस्वीर; प्रियंका चोपड़ा की कजिन सहित ये कंटेस्टेंट्स लेंगे हिस्सा !
एक बार फिर सुर्खियों में आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे, इस तस्वीर से डेटिंग की अफवाहों पर लगी मोहर