नई दिल्ली: लंबे समय से मनोरंजन जगत से जुड़े सितारों को जान से मारने की धमकी मिल रही है. सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या के बाद अब प्रसिद्ध पंजाबी गायक, गीतकार और संगीतकार जानी को जान से मारने की धमकी मिल रही है। जानी ने खतरे को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पंजाब पुलिस, एडीजीपी (सुरक्षा) और मोहाली एसएसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है। सीएम मान को लिखे अपने पत्र में उन्होंने सिद्धू मूसेवाला का भी जिक्र किया है क्योंकि उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी जाती थी और कई दिनों बाद 29 मई को प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की सार्वजनिक रूप से हत्या कर दी गई थी।
जानकारी के मुताबिक जानी का परिवार देश छोड़कर जा चुका है और अब सिंगर ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को पत्र लिखकर जान से मारने की धमकी का हवाला देते हुए सुरक्षा की मांग की है. गायक ने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और इस वजह से वह पंजाब छोड़ रहे हैं।
जानी के मैनेजर दिलराज ने इस बात की पुष्टि की है कि सिंगर ने पंजाब पुलिस से सुरक्षा मांगी है। जानी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान, एडीजीपी (सुरक्षा) पंजाब पुलिस और मोहाली एसएसपी को पत्र भेजा है। जानी ने पत्र में लिखा है कि वह कई सालों से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए काम कर रहे हैं।
गीतकार ने लिखा कि उन्हें और उनके मैनेजर दिलराज सिंह नंदा को गैंगस्टरों और असामाजिक तत्वों से फोन पर धमकियां मिल रही हैं। इन्हीं धमकियों के चलते उन्होंने अपने परिवार को पंजाब से विदेश भेज दिया है।
जानी ने अपने पत्र में सिद्धू मूसेवाला की हत्या का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “कई बार मुझे अपने काम की वजह से शूटिंग के लिए बाहर जाना पड़ता है। इसलिए बाहर जाना बहुत मुश्किल होता है।”
वह अपने गीतों के लिए प्रसिद्ध हैं, उनमें से कुछ हैं बरिश की जाए, वर्तमान में, तितलीयां, मन भरे, दूजी वार प्यार और पछताओगे ने अपार लोकप्रियता हासिल की है। साल 2021 में उन्होंने जगदीप सिद्धू की पंजाबी फिल्म किस्मत 2 से स्क्रीन डेब्यू किया, जिसमें एमी विर्क और सरगुन मेहता लीड रोल में थे।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Poonam Pandey Fake Death Row: जानिए पूनम पांडे और उनके विवादों के बारे में, जिनहोने फेम के लिए मौत का रचाया खेल !