October 9, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

Lizard on woman: महिला की पीठ पर बैठकर एक छिपकली ने घूम लिया पूरा शहर, पीछे से आ रहे कार सवार ने बना लिया VIDEO !

Lizard on woman: महिला की पीठ पर बैठकर एक छिपकली ने घूम लिया पूरा शहर, पीछे से आ रहे कार सवार ने बना लिया VIDEO !

lizard on woman: क्या आपने कभी किसी छिपकली (Lizard On Scooty) को स्कूटी की सवारी करते देखा है? अगर आपका जवाब ना है, तो इस वीडियो (Shocking Video) को देखना तो बनता है. आजतक आपने सिर्फ इंसानों के अलावा कुत्ता या फिर बिल्ली को ही गाड़ी की सवारी करते देखा होगा, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आपकी आंखें भी फटी की फटी रह जाएगी. वायरल हो रहे इस वीडियो (Trending Video) में एक छिपकली, (Lizard) स्कूटी सवार महिला (Lizard On Woman) के सूट पर आराम से बैठकर शहर छानती नजर आ रही है.

अक्सर लोग छिपकली देखकर डर जाते हैं. कई लोग तो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें छिपकली के नाम से ही डराया जा सकता है. छिपकली को लेकर कई तरह की मान्यताएं भी हैं, जैसे-छिपकली का कपड़ों पर गिरने से क्या प्रभाव पड़ेगा. छिपकली ऊपर से गिर जाए, तो क्या होगा. इसी तरह के कई ऐसे प्रश्न है, जिनके जवाब पाने के लिए लोग इंटरनेट पर बार-बार इन्हें सर्च करते ही रहते हैं. हाल ही में इंटरनेट पर एक छिपकली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी अपनी खुद की आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) की शुरुआत में एक महिला स्कूटी पर सवार दिखाई दे रही है, जिसके सूट पर एक छिपकली (Lizard On Woman) चलती हुई नजर आ रही है. इस बीच पीछे से आ रहे कार सवारों की नजर उस छिपकली पर पड़ जाती है, जिन्होंने चलते-चलते ही इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद से यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला इस बात से बिल्कुल अंजान है कि एक छिपकली मजे से उसकी कुर्ती पर इधर-उधर टहल रही है.

सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक महिला की पीठ पर बैठकर घूमती छिपकली नजर आ रही है. इस वीडियो को अब तक 12 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं 3.30 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स बढ़चढ़ कर इस पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.