October 11, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

यूपी पीईटी की परीक्षा देने पहुचे हज़ारो की तादाद मे विध्यार्थी आवागमन की अव्यवस्था के कारण करना परा कठिनाइयों का सामना !

यूपी में एग्जाम देने वाले लाखों छात्रों की भीड़ स्टेशन, बस स्टैंड हर जगह नजर आ रही है. आलम है कि, बसों में, ट्रेनों में पैर रखने तक को जगह नहीं. ट्रेन के एसी कंपार्ट्मेंट मे तक घुसे बच्चे…..

पेपर छूट जाने के डर से जैसे तैसे पाहुचा विध्यार्थी !किसी तरह सेहरो का पाहुच जाने बाद सेंटर तक पाहुचने के लिए करना परा कई समस्याओ का सामना| कुछ ऐसे भी मौके आए जब जीआरपी के जवान परीक्षार्थियों के साथ सख्ती से पेश आए। दूसरी ओर कैंट बस स्टेशन पर भी परीक्षार्थियों की भीड़ रही। बसों में सीट के लिए मारामारी जैसी स्थिति देखने को मिली।