October 11, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

संजय दत्त और बेटा शाहरान स्टिक से चलते दिखे, पत्नी मान्यता ने शेयर की जानकारी !

संजय दत्त और बेटा शाहरान स्टिक से चलते दिखे, पत्नी मान्यता ने शेयर की जानकारी !

एक्टर संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे अक्सर अपनी और फैमिली की फोटो शेयर करती हैं। मान्यता ने आज बुधवार को अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसे देख संजय दत्त के फैन परेशान हो गए। वीडियो में संजय बेटे शाहरान के साथ किसी मॉल में स्टिक का सहारा लेकर चलते दिख रहे हैं। सिर्फ संजय ही नहीं बल्कि उनका बेटा भी स्टिक के सहारे लंगड़ाते हुए चलता दिख रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए मान्यता ने लिखा कि बाप और बेटा जल्दी से ठीक होने की राह पर हैं। दोनों के पैर में फ्रैक्चर हो गया था और अब वे इस चोट से उबर रहे हैं।

संजय दत्त और बेटा शाहरान स्टिक से चलते दिखे, पत्नी मान्यता ने शेयर की जानकारी !

संजय दत्त के पिछले साल हुआ था लंग कैंसर डिटेक्ट

जानकारी के अनुसार संजय दत्त को बैडमिंटन खेलते समय एड़ी में चोट लगी थी। वहीं शाहरान को एक हफ्ते पहले ही प्लास्टर से छुटकारा मिला था। मान्यता समय-समय पर संजय दत्त की ये छोटी-छोटी झलकियां दिखा फैंस को अपडेट करती रहती हैं। वीडियो में संजय दत्त जहां सफेद पैंट और नीले शर्ट में दिख रहे हैं, वहीं शाहरान ने पीली टीशर्ट व सफेद शॉर्ट्स पहने हैं। पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में संजय दत्त को चौथी स्टेज का लंग कैंसर डिटेक्ट हुआ था। इसके बाद उनकी कुछ फोटो भी वायरल हुई थीं, जिनमें उनका लुक देखकर फैंस बेहद चिंता में पड़ गए थे। कीमोथैरेपी के चलते एक्टर का वजन काफी कम होने के साथ बाल भी झड़ गए थे।

संजय दत्त और बेटा शाहरान स्टिक से चलते दिखे, पत्नी मान्यता ने शेयर की जानकारी !

2008 में हुई थी संजय और मान्यता की शादी

उल्लेखनीय है कि संजय दत्त ने खुद से 20 साल छोटी मान्यता से शादी की है। संजय फिलहाल 63 और मान्यता 43 साल की हैं। दोनों ने गोवा में 7 फरवरी 2008 को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी। फिर 11 फरवरी को हिंदू-रीति रिवाज से फेरे लिए। इनके दो जुड़वा बच्चे बेटा शाहरान और बेटी इकरा हैं। मान्यता से पहले संजय की दो और शादी हुई थी। संजय की पहली शादी 1987 में ऋचा शर्मा से हुई थी। इनसे एक बेटी त्रिशाला हैं। ऋचा की कैंसर से मौत के बाद संजय ने दूसरी शादी रिया पिल्लई से की, लेकिन उनका जल्द ही तलाक हो गया था। संजय दत्त हाल ही में भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया मूवी में नजर आए थे। इसमें वे भारतीय जासूस बने थे।