November 4, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

Salman Rushdie health update: सलमान रुश्दी की सेहत में सुधार, वेंटिलेटर हटाने के बाद कर रहे हैं बात, एजेंट कहते हैं !

Salman Rushdie health update: सलमान रुश्दी की सेहत में सुधार, वेंटिलेटर हटाने के बाद कर रहे हैं बात, एजेंट कहते हैं !

Salman Rushdie Health Update: दुनिया के जानेमाने लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) पर न्यूयॉर्क (New York) में जानलेवा हमला होने के बाद से वो अस्पताल (Hospital) में भर्ती हैं. गंभीर रूप से जख्मी सलमान रुश्दी का इलाज जारी है. डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी की है. जानकारी के मुताबिक उनकी सेहत में पहले से सुधार है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें अब वेंटिलेटर (Ventilator) पर से हटा दिया गया है. गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.

रुश्दी के शरीर पर चाकू से हमले के कई निशान मिले थे. हमले के बाद रुश्दी खून से लथपथ पड़े हुए थे. सलमान रुश्दी शुक्रवार को न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में लेक्चर देने पहुंचे थे, इसी दौरान उन पर हमला हो गया था.

सलमान रुश्दी की सेहत में सुधार

अंग्रेजी भाषा के जाने माने लेख सलमान रुश्दी गंभीर जख्मों के साथ अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. हालांकि अब उनकी तबीयत में थोड़ी सुधार हुई है. न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक अब उन्हें वेंटिलेटर से बाहर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक वो अब कुछ बात भी कर पा रहे हैं. साथी लेखक आतिश तासीर ने शाम को ट्वीट किया कि वह वेंटिलेटर से बाहर आ गए हैं और बात कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि रुश्दी ने बातचीत के दौरान कुछ मजाक भी किया.

न्यूयॉर्क में कार्यक्रम के दौरान हुआ हमला

“द सैटेनिक वर्सेज” से विवादों में आने वाले लेखक सलमान रुश्दी पर हमला उस वक्त हुआ जब वो न्यूयॉर्क के चौटाउक्वा संस्थान के एक कार्यक्रम में बोलने जा रहे थे. व्याख्यान से पहले ही उनके ऊपर जानलेवा हमला हो गया. हमलावर ने उन्हें चाकुओं से गोद दिया. रुश्दी वहीं फर्श पर गिर पड़े. वो खून से लथपथ दिख रहे थे. हमले में बुरी तरह से जख्मी रुश्दी को तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया.

किसने किया था हमला?

लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) पर हमला करने वाला शख्स न्यू जर्सी का रहने वाला बताया जा रहा है. न्यूयॉर्क (New York) में एक कार्यक्रम में वो लेक्चर देने वाले थे, तभी एक व्यक्ति मंच पर चढ़ा और लेखक को घूंसे मारे और चाकू से उन पर हमला बोल दिया. पुलिस ने हमलावर की पहचान हादी मतर (Hadi Matar) के रूप में की है. इसकी उम्र 24 साल बताई जा रही है. लेखक सलमान रुश्दी को चाकू मारने के कुछ ही वक्त बाद पुलिस ने हादी मतर को हिरासत में ले लिया था.