November 5, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

Raju Srivastava: राजू श्रीवास्तव के फैंस के लिए गुड न्यूज़, एक-दो दिन में वेंटिलेटर से हट जाएंगे, कंडिशन मे सुधार !

Raju Srivastava: राजू श्रीवास्तव के फैंस के लिए गुड न्यूज़, एक-दो दिन में वेंटिलेटर से हट जाएंगे, कंडिशन मे सुधार !

New Delhi: बॉलीवुड के फ़ेमस कमेडियन राजू श्रीवास्तव के फंस के लिए खुशखबरी है क्यूकी उनकी हल्थ मे सुधार आ रहा है भोत जल्द वेंटिलेटर से हट जाएंगे, उनके डॉक्टर ने सूचना दी।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राजू के ब्रेन में फैला संक्रमण कम हो रहा है। जिसकी वजह से डॉक्टर्स की टीम, अब वेंटीलेटर सपोर्ट को कम करने पर विचार कर रही है। बता दें कि दिल का दौरा पड़ने के बाद 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इन 14 दिनों में विभिन्न उतार-चढ़ाव के बाद अब उनका स्वास्थ्य स्थिर है। उनके बॉडी के सभी ऑर्गन सही से काम कर रहे हैं। लेकिन वह अब भी कोमा में हैं।