Queen Elizabeth Death: करीब 7 दशक तक ब्रिटेन पर राज करने वालीं क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय अब इस दुनिया में नहीं रहीं. उन्होंने 96 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. महारानी का नाम दुनिया की महान शख्सियतों में उनका नाम शुमार था. उनके निधन के बाद दुनियाभर के नेताओं ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी. भारत के भी तमाम बड़े नेताओं ने क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी और ममता बनर्जी जैसे नेता शामिल हैं.
पीएम मोदी ने ऐसे किया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर दुख जताया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने क्वीन एलिजाबेथ के साथ मुलाकात को भी याद किया, साथ ही उस मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर कीं. पीएम बनने के बाद पहली बार 2015 में नरेंद्र मोदी ब्रिटेन गए थे, इसके बाद 2018 में भी उनका ब्रिटेन दौरा था. जहां उनकी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के साथ मुलाकात हुई.
पीएम मोदी ने उनके निधन पर लिखा कि, मैं उनकी उदारता और गर्मजोशी को भूल नहीं सकता हूं. इस दौरान क्वीन ने मुझे वो रुमाल भी दिखाया जो महात्मा गांधी ने उन्हें उनकी शादी पर दिया था. पीएम मोदी ने आगे लिखा कि, इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं.
I had memorable meetings with Her Majesty Queen Elizabeth II during my UK visits in 2015 and 2018. I will never forget her warmth and kindness. During one of the meetings she showed me the handkerchief Mahatma Gandhi gifted her on her wedding. I will always cherish that gesture. pic.twitter.com/3aACbxhLgC
— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2022
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद उन्हें लेकर ट्वीट किया. भारतीय राष्ट्रपति ने कहा कि, “दुनिया ने आज एक महान शख्सियत को खो दिया. उन्होंने सात दशक तक अपने देश के लोगों के लिए काम किया. मैं ब्रिटेन के लोगों और महारानी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं.”
राहुल गांधी और ममता बनर्जी ने भी किया ट्वीट
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी ने भी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय को याद किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर ब्रिटेन के लोगों और शाही परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. उनका एक लंबा और गौरवशाली शासन था, उन्होंने काफी प्रतिबद्धता और सम्मान के साथ अपने देश की सेवा की.
My condolences to the people of UK and the Royal Family on the passing away of Her Majesty Queen Elizabeth II.
She had a long and glorious reign, serving her country with utmost commitment and dignity.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 8, 2022
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय को याद किया. उन्होंने लिखा कि, मैं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर ब्रिटिश शाही परिवार और यूनाइटेड किंगडम के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं. ये एक युग का अंत है, जब सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली ब्रिटिश सम्राट अपनी अंतिम यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगीं.
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने भी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, “यूनाइटेड किंगडम में सबसे लंबे समय तक शासन करने वालीं क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन से गहरा दुख हुआ. सात दशकों, 15 प्रधानमंत्रियों और आधुनिक इतिहास में कई अहम पलों का हिस्सा होने के बाद दूसरा अलिज़बेथन युग समाप्त हो गया है.”
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Poonam Pandey Fake Death Row: जानिए पूनम पांडे और उनके विवादों के बारे में, जिनहोने फेम के लिए मौत का रचाया खेल !