December 11, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

MP: मंदिर की थाली में रखे बादाम उठाने पर बच्चे को बेरहमी से पीटा, पुलिस ने लिया एक्शन !

MP: मंदिर की थाली में रखे बादाम उठाने पर बच्चे को बेरहमी से पीटा, पुलिस ने लिया एक्शन !

सागर: मध्य प्रदेश के सागर में एक जैन मंदिर में एक बच्चे के घुसने और वहां थाली में रखे बादाम उठाने पर उसकी पिटाई का मामला सामने आया है. मामला सागर के छोटा करीला स्थित एक जैन मंदिर का है, जहां एक नाबालिग बच्चा जैन मंदिर में घुस गया. मंदिर में एक थाली में बादाम रखे थे, जो उसने उठा लिए. इसके बाद उस बच्चे को मंदिर में बांधकर उसे बुरी तरह से पीटा गया. बच्चे के शरीर पर मारपीट के निशान देखे जा सकते हैं.

जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस एक्शन में आई और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. मारपीट करने वाले जैन संत से बात की गई तो कहा कि बच्चे को चोरी के संदेह में पकड़ा गया था. वह भाग ना जाए, इसलिए उसे बांध दिया था.

वहीं, इस मामले में बच्चे तथा बच्चे के परिजनों का कहना है कि वह मंदिर के गेट के पास था तथा गलती से मंदिर के अंदर प्रवेश कर गया. जिसके बाद नाराज होकर जैन संत ने बच्चे को रस्सी से बांध दिया और उसे बुरी तरह से पीटा.

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘एक नाबालिग बच्चा गेट के पास खड़ा था. वहां मौजूद राकेश जैन नाम के एक शख्स ने बच्चे के साथ बदसलूकी की और मारपीट की. इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है.’