Heart Line in Palm: जिन लोगों की हथेली में होती है ये भाग्यशाली रेखाएं, सफलता उनके पीछे भागती है। आज हम आपको हस्तरेखा के बारें में बताने वालें है। जैसे ज्योतिष शास्त्र में कुंडली देखकर इंसान के व्यक्तित्व, आचरण, भविष्य के बारे में पता लगाया जाता है. वैसे ही हस्तरेखा शास्त्र में इंसान की हथेली पर मौजूद रेखाओं और चिह्नों के जरिए बहुत कुछ जानकारी हासिल की जा सकती है. हथेली में बनी रेखाओं के माध्यम से पता चलता है कि उसका भविष्य, करियर या दांपत्य जीवन कैसा रहेगा. आज के लेख में एक ऐसी ही भाग्यशाली रेखा के बारे में बात करेंगे, जिसके हथेली पर होने से इंसान को जीवन में बहुत कुछ उपलब्धि हासिल होती है.
किस्मत का साथ
हथेली पर बनी ह्रदय रेखा बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. यह सबसे छोटी अंगुली के नीचे से निकलकर किसी भी क्षेत्र में जा सकती है. इसका संबंध किसी भी रेखा और पर्वत के साथ हो सकता है. इस रेखा का संपर्क अगर सही रेखाओं से हो जाए तो इंसान की किस्मत चमक जाती है.
बुद्धिमान
हस्तरेखा शास्त्र अनुसार, हृदय रेखा के सिरे पर गुरु पर्वत के पास त्रिशूल का चिह्न हो तो ऐसे लोग बहुत धार्मिक प्रवृति वाले होते हैं. ये लोग बुद्धिमान होने के साथ बहुत दूर की सोच रखने वाले होते हैं. ये लोग अपने दम पर ही काफी उपलब्धि हासिल कर लेते हैं.
ईमानदार
किसी इंसान की हथेली में हृदय रेखा बिना कटे सीधे शनि पर्वत तक पहुंच जाए तो ऐसे लोग काम के प्रति ईमानदार होते हैं. ये लोग समाज में बहुत नाम कमाते हैं और इनको खूब धन लाभ होता है. वहीं, जब हृदय रेखा बुध पर्वत से निकलकर सीधे गुरु पर्वत कर पहुंचती है तो ऐसे लोग अनुशासित और व्यवहारिक होते हैं. इनका दिल साफ होता है और ये कोई भी बात छिपाकर नहीं रखते हैं.
भाग्यशाली
जिन लोगों की हथेली पर हृदय रेखा के साथ मस्तिष्क रेखा और जीवन रेखा पूरी स्पष्ट हो और लंबाई में जा रही हो तो ऐसे लोग बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं. इनको जीवन भर किस्मत का साथ मिलता है. इनको कम मेहनत में भी खूब सफलता हासिल होती है.
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !