Adani Group: केंद्रीय बजट पेश करने के अगले दिन जहां भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है तो वहीं अडानी ग्रुप के शेयर में भी हाहाकार मचा हुआ है. सात सूचीबद्ध अडानी कंपनियों और समूह के स्वामित्व वाली दो सीमेंट कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को तेजी से गिरावट आई, कुछ संस्थाओं में लोअर सर्किट लगा और अन्य में 20 प्रतिशत तक की गिरावट आई। यहां जानिए क्यों अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त गिरावट है।
हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद से ही गौतम अडानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गौतम अडानी के अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. दो फरवरी 2023 गुरुवार को भी गौतम अडानी के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है और कई शेयरों में लोअर सर्किट भी देखने को मिल रही है. अडानी ग्रुप में देखी जा रही इतनी भयंकर गिरावट की उम्मीद शायद ही किसी को थी.
यह भी पढ़ें: अमेरिका में कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, मिला बेहद खतरनाक वैरिएंट !
अडानी ग्रुप
केंद्रीय बजट पेश करने के अलग दिन जहां भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है तो वहीं अडानी ग्रुप के शेयर में भी हाहाकार मचा हुआ है. वहीं अडानी ग्रुप ने अपने अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ को भी वापस ले लिया है और इन्वेस्टर्स के पैसे को वापस करने का ऐलान किया है. हालांकि इसके बाद आज अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
लोअर सर्किट
आज शेयर बाजार खुलते ही अडानी ग्रुप की लगभग सभी कंपनियों में लोअर सर्किट देखने को मिला है. ADANI ENTERPRISES, ADANI GREEN ENERGY, ADANI PORTS & SEZ, ADANI TOTAL GAS, ADANI TRANSMISSION में 10 फीसदी का लोअर सर्किट देखने को मिला है. वहीं ADANI POWER और ADANI WILMAR में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है.
यह भी पढ़ें: दैनिक राशिफल 2 फ़रवरी 2023 : जानिए सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा आपका गुरुवार का दिन !
ये रहा ग्रुप के शेयरों का हाल
ADANI ENTERPRISES- (BSE Price Down: 1,915.85 -10.00%) (NSE Price Down: 1,921.85 -10.00%)
ADANI GREEN ENERGY- (BSE Price Down: 1,038.05 -10.00%) (NSE Price Down: 1,039.85 -10.00%)
ADANI PORTS & SEZ- (BSE Price Down: 442.95 -10.00%) (NSE Price Down: 445.65 -10.00%)
ADANI POWER- (BSE Price Down: 202.15 -4.98%) (NSE Price Down: 202.05 -4.98%)
ADANI TOTAL GAS- (BSE Price Down: 1,711.50 -10.00%) (NSE Price Down: 1,707.70 -10.00%)
ADANI TRANSMISSION- (BSE Price Down: 1,557.25 -10.00% ) (NSE Price Down: 1,551.15 -10.00%)
ADANI WILMAR- (BSE Price Down: 421.45 -4.99%) (NSE Price Down: 421.00 -5.00%)
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !