हम सभी जानते हैं की हिन्दू धर्म मे जब कभी किसी के भी घर मे कोई भी मांगलिक कार्य या शुभ कार्य होता तो हम सबसे पहेले भगवान गणेश को ही याद करते हैं और उनकी पुजा अर्चना करते हैं, ज्ञान, समृद्धि और सौभाग्य के प्रतीक भगवान गणेश हैं. भगवान गणेश (Lord Ganesha) को एकदंत, लंबोदर, विकथ, विनायक समेत कई नामों से जाना जाता है. भगवान गणेश जी के जन्म को लेकर कई पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं तो आइये जानते हैं इनके बारे मे.
गणेश चतुर्थी इस साल पूरे भारत में 31 अगस्त 2022 को भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाएगी. गणेश चतुर्थी भगवान शिव और देवी पार्वती के पुत्र भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है. हिंदू परंपराओं के अनुसार, किसी भी शुभ कार्य को शुरू करने से पहले गणेश की हमेशा प्रार्थना की जाती है. भगवान गणेश ज्ञान, समृद्धि और सौभाग्य के प्रतीक हैं. भगवान गणेश को एकदंत, लंबोदर, विकथ, विनायक समेत कई नामों से जाना जाता है. पंडित इंद्रमणि घनस्याल बताते हैं कि भगवान गणेश जी के जन्म को लेकर कई पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं. आइए जानते हैं, कैसे भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था.
पहली कथा
वराह पुराण के अनुसार, गणेशजी को भगवान शिवजी ने पंचतत्वों से रूप दिया था. गणेश जी ने विशिष्ट और अत्यंत रुपवान रूप पाया था. जब देवी-देवताओं को गणेश जी के विशिष्टता के बारे में मालूम हुआ तो उनको भय सताने लगा कि गणेश जी आकर्षण का केंद्र ना बन जाए. तब शिवजी ने गणेश जी का पेट बड़ा और मुंह हाथी का लगा दिया था. इस तरह भगवान गणेश जी की उत्पत्ति हुई थी.
दूसरी कथा
शिवपुराण के अनुसार, माता पार्वती ने अपने शरीर पर लगाई हल्दी से एक पुतला तैयार किया. उन्होंने बाद में पुतले में प्राण डाल दिए. इस तरह से भगवान गणेश का जन्म हुआ था. इसके बाद माता पार्वती ने गणेश को आदेश दिए कि द्वार पर से किसी को भी अंदर नहीं आने देना. जब गणेश जी द्वार पर खड़े थे, तब शिवजी पहुंचे. गणेश जी शिवजी को नहीं जानते थे तो गणेश जी ने शिवजी को अंदर प्रवेश करने से मना कर दिया. इस पर शिवजी क्रोधित हो गए और गणेश जी का त्रिशूल से सिर काट दिया.
पार्वती बाहर आई और विलाप करने लगीं और शिवजी से गणेश को वापस जिंदा करने को कहा. तब शिवजी ने गरूड़ को उत्तर दिशा में जाने का आदेश दिया और कहा कि जो भी मां अपने बच्चे की तरफ पीठ कर के सोई हो उस बच्चे का सिर ले आना. तब गरूड़ शिशु हाथी का सिर ले आए. भगवान शिवजी ने वह बालक के शरीर से जोड़ दिया. उसमें प्राण डाल दिए. इस तरह गणेश को हाथी का सिर मिला.
More Stories
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !
भगवान श्रीकृष्ण के कुछ ऐसे गुण जो संवार सकती हैं आपकी जिंदगी; अपनाए !
Shardiya Navratri 2023: आखिर क्यों मनाई जाती है शारदीय नवरात्रि 9 दिन? आइये जानें इन नौ रातों का महत्व और इतिहास !