October 11, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

ब्राइडल वियर में कृति ने बरपाया कहर, स्नैक प्रिंट गाउन में किलर लुक में मलाइका !

ब्राइडल वियर में कृति ने बरपाया कहर, स्नैक प्रिंट गाउन में किलर लुक में मलाइका !

एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों फिल्म ‘मिमी’ के लिए खूब वाहवाही बटोर रही हैं. इसमें कृति ने सरोगेट मदर का रोल प्ले किया था। कृति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी कई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. अब हाल ही में कृति ने दुल्हन की ड्रेस में कुछ फोटोज शेयर की हैं. दरअसल, कृति ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​के लेटेस्ट कॉउचर कलेक्शन ‘नूरनियत’ के लिए फोटोशूट करवाया था। इन्हीं में काम की शोभा बनती जा रही है।

ब्राइडल वियर में कृति ने बरपाया कहर, स्नैक प्रिंट गाउन में किलर लुक में मलाइका !

कृति को इस रूप में देख फैंस हो रहे फिदा

कृति ने जो लहंगा पहना है वो हैवी डिजाइनर है। इसमें गोल्डन तार से जरदोजी की गुई है। लहंगे के साथ ही इसका ब्लाउज भी हैवी रखा गया है। वहीं लहंगे को भारीपन देते हुए इसकी चुनरी को हल्का रखा गया है। लाल चुनरी को ट्रेल की तरह बनाया गया है। इसके सिर्फ बॉर्डर में हल्का सा वर्क है और किनारे पर एक गोटा-पट्टी की लेस लगी हुई है। कृति को इस रूप में देखकर कोई भी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा है। आम हो या खास सभी कृति की स्टाइल पर फिदा हो रहे हैं।

फोटो को देख मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा ने लिखा…

मॉडल व एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इनमें मलाइका स्नैक प्रिंट गाउन में कातिलाना अदाएं दिखाते हुए पोज देती नजर आ रही हैं। मलाइका ने जो ड्रेस पहनी है वो नईम खान और दीपा गुरनानी द्वारा डिजाइन की गई है। इन हॉट तस्वीरों को विवेक देसाई ने क्लिक किया है।