October 11, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई ‘सिटाडेल’ में अपनी झलक, ‘मुंबई डायरीज 26/11’ का ट्रेलर रिलीज, तापसी पन्नू !

प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई ‘सिटाडेल’ में अपनी झलक, ‘मुंबई डायरीज 26/11’ का ट्रेलर रिलीज, तापसी पन्नू !

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा पिछले कुछ महीनों से फिल्म ‘सिटाडेल’ की शूटिंग में बिजी चल रहीं हैं। लंदन में शूटिंग करते हुए एक्ट्रेस ने कुछ फोटो शेयर कर फिल्म में अपने कैरेक्टर की झलक दिखाई है। रुसो ब्रदर्स के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर की है जिसमें उनके चेहरे और कपड़े पर मिट्टी लगी नजर आ रही है। इसके साथ लिखा कि काम पर गंदा दिन। आपके उससे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती। !#Citadel’. प्रियंका ने इंस्टा स्टोरी पर भी फोटो शेयर कर दिखाया है कि शूट के बाद वे बुरी तरह थकी हुई हैं। इसमें उनकी आंखे बंद और जीभ बाहर निकली हुई है। इसके साथ लिखा है ‘Switching to my EOD mood’.

प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई ‘सिटाडेल’ में अपनी झलक, ‘मुंबई डायरीज 26/11’ का ट्रेलर रिलीज, तापसी पन्नू !

‘मुंबई डायरीज 26/11’ में कोंकणा के साथ ये हैं मुख्य कलाकार

एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा स्टारर वेब सीरीज ‘मुंबई डायरीज 26/11’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसमें कोंकणा के साथ मोहित रैना, टीना देसाई और श्रेया धनवंतरी भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। बता दें कि ‘मुंबई डायरीज 26/11’ को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो” पर 9 सितंबर से स्ट्रीम किया जाएगा। वहीं फिल्मकार निखिल आडवाणी ने भी ट्रेलर शेयर किया और लिखा, ‘‘मुंबई के सभी साइलेंट वॉरियर्स को सलाम।’’ यह वेब सीरीज 26 नवंबर 2008 के दिन मुंबई में हुए आतंकवादी हमले पर आधारित है। इसकी कहानी कुछ ऐसे डॉक्टर्स, नर्सेज, पैरामेडिक्स और अन्य हॉस्पिटल स्टाफ के ईद-गिर्द घूमेगी जिन पर हमले से घायल हुए लोगों के साथ आतंकवादियों का इलाज करने का जिम्मा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई ‘सिटाडेल’ में अपनी झलक, ‘मुंबई डायरीज 26/11’ का ट्रेलर रिलीज, तापसी पन्नू !

विजय सेतुपति के साथ इस तमिल फिल्म में दिखेंगी तापसी

एक्ट्रेस तापसी पन्नू के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं। वे साउथ स्टार विजय सेतुपति के साथ तमिल फिल्म ‘ऐनाबेले सेतुपति’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का पहला पोस्टर सामने आ गया है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का निर्देशन दीपक सुंदरराजन ने किया है। पोस्टर में विजय सेतुपति और तापसी का गजब लुक देखा जा सकता है। पोस्टर शेयर करते हुए तापसी ने लिखा कि क्योंकि कभी-कभी एक जिंदगी सब कुछ देखने के लिए काफी नहीं होती। फिल्म में राधिका सरथकुमार और राजेंद्र प्रसाद भी हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 17 सितंबर को रिलीज होगी। इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा।