अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में कच्चे तेल का दाम भले ही 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया हो। लेकिन भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों का बढ़ना लगातार जारी है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी रविवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इस तरह 13 दिनों में 11वीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 102 रुपये प्रति लीटर पार कर गई हैं। मुंबई में पेट्रोल 118 रुपये लीटर के करीब पहुंच रहा है। यहां डीजल भी 100 रुपये के लेवल को पार कर चुका है।
किस दिन कितने बढ़े दाम?
22 मार्च- 80 पैसे
23 मार्च- 80 पैसे
25 मार्च- 80 पैसे
26 मार्च- 80 पैसे
27 मार्च- 50 पैसे
28 मार्च- 30 पैसे
29 मार्च- 80 पैसे
30 मार्च- 80 पैसे
31 मार्च- 80 पैसे
02 अप्रैल- 80 पैसे
03 अप्रैल- 80 पैसे
आइए जानें आज आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम – पेट्रोल रुपये/लीटर – डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली – 103.41- 94.67
मुंबई- 118.41 – 102.64
चेन्नै – 108.96 – 99.04
कोलकाता – 113.03 – 97.42
भोपाल – 115.96 – 99.10
रांची – 106.67 – 99.93
बेंगलुरु – 108.99 – 92.83
पटना – 114.16 – 99.07
चंडीगढ़ – 102.78 – 88.97
लखनऊ- 103.25- 94.82
नोएडा – 103.47- 95.03
(स्रोत- IOC SMS)
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check petrol diesel price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !