योगी सरकार के जीरो टालरेंस नीति को पलीता लगाने वाले अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ओबरा थर्मल पॉवर प्लांट में तैनात ए0 के0 राय अधीक्षण अभियंता पर आए दिन भ्रष्टाचार का आरोप लगता रहा है । एक बार फिर ओबरा स्थानीय तापीय परियोजना में कार्यरत ए0 के0 राय सुर्खियों में है।
स्थानीय तापीय परियोजना में कार्यरत ए0 के0 राय अधीक्षण अभियंता पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य शुभम पटेल ने मुख्यमंत्री अथवा ऊर्जामंत्री सहित मुख्य प्रबंध संचालक शक्ति भवन लखनऊ से जांच की मांग की है।
श्री पटेल ने पत्र के माध्यम से आरोप लगाते हुए बताया है कि तापीय परियोजना के अधीक्षण अभियंता ए0 के0 राय द्वारा पूर्व में तैनात अनपरा में बेलुआ दह राखी बंधे के निर्माण के दौरान व्यापक भ्रष्टाचार किया गया था जिसको लेकर जांच की जा रही थी। उस दौरान श्री राय द्वारा धन बल के बदौलत सत्ता की हनक दिखाते हुए जांच को रुकवा दिया गया था।अथवा जांच में लीपा पोती कर दी गई।
वही दूसरी तरफ 24 वर्षों से ए0के0 राय का एक ही मंडल में कार्यरत रहना भी संदेह का विषय है जिसकी अभिलंब जांच होनी चाहिए।और पिछले जांच को अधर में रखने वाले भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर भी कठोर कार्यवाही होना चाहिए।अन्यथा कार्यहवाही न होने की स्थिति में इस विषय पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री ए0 के0 शर्मा से मिकलर बात करूंगा।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Poonam Pandey Fake Death Row: जानिए पूनम पांडे और उनके विवादों के बारे में, जिनहोने फेम के लिए मौत का रचाया खेल !