ताइवान (Taiwan) को लेकर चीन (China) और अमेरिका (America) की बीच तनातनी जारी है. अमेरिका के निचले सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) ने हाल ही में ताइवान का दौरा किया था. चीन ने जिसपर कड़ा एतराज जताया था. चीन ने तो अमेरिका पर सैन्य कार्रवाई करने की धमकी तक दे डाली थी. अब इस विवाद में उत्तर कोरिया की भी एंट्री हो गई है. चीन के बाद उत्तर कोरिया ने भी नैंसी पेलोसी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जो योंग सैम ने एक बयान में कहा कि नैंसी पेलोसी ने ताइवान का दौरा करके क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को नष्ट करने के लिए चीन की आलोचना के घेरे में आ गई. उन्होंने दक्षिण कोरिया की अपनी यात्रा के दौरान उत्तर कोरिया के साथ टकराव का माहौल पैदा कर दिया है.
उत्तर कोरिया ने पेलोसी पर लगाया ये आरोप
उत्तर कोरिया के प्रवक्ता की ओर से आगे कहा कि नैंसी पेलोसी ने अपनी यात्रा के दौरान दक्षिण कोरियाई अधिकारियों के साथ, उत्तर कोरिया से खतरे से निपटने के लिए मजबूत और ठोस कदम उठाए जाने को लेकर बात की. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने आगे कहा कि इन सब के पीछे अमेरिका की विनाशकारी रणनीति है जो कोरियाई प्रायद्वीप और इस क्षेत्र में मौजूदा सत्ताधारी दक्षिण कोरियाई रूढ़िवादी ताकतों को उत्तर में पड़ोसी देशवासियों के साथ टकराव में धकेल कर तनावपूर्ण स्थिति बनाने की कोशिश कर रहा है.
उत्तर कोरिया ने पेलोसी को अंतरराष्ट्रीय शांति और स्थिरता की सबसे खराब विध्वंस बताते हुए उनकी अप्रैल में यूक्रेन यात्रा की कड़ी आलोचना की. उत्तर कोरिया ने नैंसी पेलोसी पर उनकी यूक्रेन यात्रा के दौरान रूस के साथ यूक्रेन के टकराव के लिए माहौल को उकसाने का आरोप भी लगाया और हाल में अपनी ताइवान यात्रा के दौरान उन्हें चीन की आलोचना का शिकार भी होना पड़ा. उत्तर कोरिया ने पेलोसी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जहां भी गई, अमेरिका को उनके द्वारा पैदा की गई परेशानी के लिए महंगा भुगतान करना होगा.
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !