Lakhimpur Case: UP पुलिस एक्शन में, यूपी के लखीमपुर (Lakhimpur) में दो नाबालिग दलित बहनों की लाश पेड़ से लटकती हुई बुधवार को मिली है. जिनकी लाश मिली वे दोनों सगी बहने हैं. ये मामला लखीमपुर खीरी के निघासन (Nighasan) कोतवाली का है. यहां गांव के बाहर किशोरियों की लाश गन्ने के खेत में मिली है. इस मामले में लखीमपुर खीरी के एसपी संजीव सुमन ने मीडिया को जानकारी दी है.
लखीमपुर एसपी ने बताया, “परिवार के पड़ोस में ही रहने वाले छह लोगों का नाम दिया गया है. पूरे मामले में नामजद सभी छह अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए हैं. इसमें शादी का दबाव बने बनाए जाने पर लड़कियों की हत्या की गई है. एक आरोपी एनकाउंटर मे भी गिरफ्तार किया गया है, जिसके पैर में गोली लगी है. पुलिस का कहना है कि हत्या से पहले लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ है.”
UP | Total 6 accused involved in crime in different ways, arrested. Accused identified as Chotu, Junaid, Sohail, Hafizul, Karimuddin & Arif. Accused Junaid has been nabbed in an encounter that ensued where he was shot in his leg: SP Lakhimpur Kheri Sanjeev Suman https://t.co/QoNlxHFwYq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 15, 2022
पूछताछ जारी
पुलिस ने बताया, “सब लोगों ने मिलकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश मिले कर लड़की को फंदे में डाल कर हत्या कर दी. पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही और भी पूछताछ की जाएगी. जुनैद, सुहेल, हाफिजुर रहमान और जुनैद को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी छोटू उनके पास के ही रहने वाले हैं, उनपर नामजद एफआईआर कराया था. उसने तीन लड़कों को लड़कियों से परिचय कराया था. जिसके बाद उनकी दोस्ती हुई थी.”
एसपी कहा, “आरोपी बुधवार को दोपहर के समय गांव में मोटरसाइकिल से लेकर आए थे. वह लड़कियों के लेकर खेत में चले गए, जहां जाकर शारीरिक संबंध बनाए. लड़कियों ने शादी का दबाव बनाया था तो उनकी हत्या कर दी गई. जिसके बाद साक्ष्य मिटाने की दृष्टि से दोनों लड़कियों को पेड़ पर फेंदे के साथ लटका दिया. पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है. अभी कई बिंदुओं पर पूछताछ बाकी है. अभी डिटेल्ड जांच बाकी है.”
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Poonam Pandey Fake Death Row: जानिए पूनम पांडे और उनके विवादों के बारे में, जिनहोने फेम के लिए मौत का रचाया खेल !