नई दिल्ली: महंगाई से आम आदमी बेहाल है. अगस्त के पहले दिन महंगाई से बड़ी राहत की खबर आई है, रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है. आज (1 अगस्त) से कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 36 रुपये की कमी की गई है। यहां स्पष्ट कर दें कि यह कटौती कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में की गई है।
ताजा दरों के मुताबिक दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर के लिए 2012.50 रुपये की जगह 1976.50 रुपये देने होंगे. कोलकाता में 2132.00 रुपये के बजाय 2095.50 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि मुंबई में यह सिलेंडर 1936.50 रुपये और चेन्नई में 2141 रुपये में मिलेगा।
मुंबई महानगर में आज रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 36 रुपये की कटौती की गई है। जिसके बाद शहर में वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत आज से 1936.50 रुपये हो गई है। गौरतलब है कि पहले मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1972.50 रुपये प्रति सिलेंडर थी।
फिलहाल घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए आपको 1053 रुपये देने होंगे। वहीं, कोलकाता में इसकी कीमत 1079 रुपये देनी होगी। इसके अलावा मुंबई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए 1052 रुपये का भुगतान करना होगा और चेन्नई में 1068 रुपये।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Poonam Pandey Fake Death Row: जानिए पूनम पांडे और उनके विवादों के बारे में, जिनहोने फेम के लिए मौत का रचाया खेल !