जयपुर : राजस्थान के अजमेर जिले में पारिवारिक विवाद के बाद एक महिला ने अपने चार बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
चार बच्चों में सबसे छोटा एक माह का बच्चा था। उन्होंने कहा कि चारों की मौत हो गई, जबकि उनकी मां मटिया (32) को शुक्रवार देर रात मांगलियावास थाना क्षेत्र से जिंदा बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला अजमेर जिले के गांव गीगलपुरा का है. मांगलियावास थाना प्रभारी सुनील ताड़ा ने बताया कि शुक्रवार रात को मोती देवी पत्नी बोदु गुर्जर (32) का परिवार में झगड़ा हो गया. पारिवारिक कलह से परेशान होकर वह कुएं में अपने 4 बच्चों कोमल (4), रिंकू (3), राजवीर (2 साल) और देवराज (एक महीना) के साथ कूद गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. देर रात तक तीन बच्चों के शव कुएं से बाहर निकाल लिए गए जबकि चौथे बच्चे का शव सुबह कुएं से निकाला गया.
ग्रामीण जनप्रतिनिधि प्रताप ने बताया कि मोती देवी का पति बोदू गुर्जर खेती का काम करता है. इन 4 बच्चों के अलावा एक बड़ा बेटा रवि (7) है जो बच गया है. मांगलियावास थाना पुलिस में एएसआई होशियार सिंह ने बताया कि मोती देवी लंबे समय से डिप्रेशन का शिकार थी. उसके पति बोदू सिंह ने भी अपने बयानों में बताया है कि वह अक्सर तनाव में रहती थी. उन्होंने बताया कि 4 बच्चों सहित मोती देवी ने कुएं में छलांग लगा दी थी. इस घटना में 4 बच्चों की मौत हुई है. मौके पर एसपी चुनाराम जाट एएसपी वैभव शर्मा ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. पुलिस चारों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम करवा रही है.
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !