October 23, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

हरिद्वार के जिला जेल में 70 कैदी कोरोना पॉजिटिव, 300 की रिपोर्ट आनी बाकी !

हरिद्वार के जिला जेल में 70 कैदी कोरोना पॉजिटिव, 300 की रिपोर्ट आनी बाकी !

हरिद्वार जिला जेल में 70 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह संख्या और बढ़ने की संभावना है। कुछ कैदियों की रिपोर्ट अभी भी आना बाकि है, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो सकता है। जेल में हेपेटाइटिस (Hepatitis) और अन्य जांच के लिए शिविर लगाया गया था, इसी दौरान कोरोना सैंपल भी लिये गए थे। दरअसल, करीब 937 कैदियों के आरटीपीसीआर सैंपल लिए गये थे। जिसमें करीब 500 कैदियों की रिपोर्ट आ गई है और इसमें 70 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। शेष करीब साढ़े 300 रिपोर्ट आनी बाकी है ऐसे में पॉजिटिव कैदियों की संख्या और बढ़ सकती है। जेल में बड़ी संख्या में कैदियों के पॉजिटिव आने से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है और जेल में कोरोना को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे है।

कोरोना सैंपलिंग इंचार्ज डॉक्टर राजेश गुप्ता ने बताया कि जिला कारागार में 70 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले दिनों जिला कारागार में हेपेटाइटिस जांच शिविर लगाया गया था और उसी दौरान कैदियों के कोरोना सैंपल भी लिए गये थे।

जानकारी के मुताबिक जिन कैदियों के सैंपल लिए गए हैं, उनमें किसी तरह का कोई लक्षण नहीं था। लेकिन आदेश के बाद सैंपलिंग बढ़ाई गई।

जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि 28 जुलाई को बिना अनुमति के सैंपल लिए गए थे। जेल प्रशासन को पहले जानकारी देनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि आइसोलेशन पीरियड कैदियों का पूरा हो चुका है। एहतियात के तौर पर दो दिनों तक आइसोलेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिनका नाम लिस्ट में भेजा है, उसमें सात कैदी जेल से चले गए हैं। 3 की रिहाई और 4 शिफ्ट हो गए हैं।