ब्राजील में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने शुरू हो गए है। ब्राजील संक्रमितों के मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पर है। समाचार एजेंसी रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील में शनिवार को 150,106 नए मामले सामने आए जबकि 935 लोगों की मौत हो गई। ब्राजील में अब तक कोरोना संक्रमण के 2.12 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आए हैं जबकि 590,508 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील महामारी से मौतों के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर है।
रूस में मृतकों की कुल संख्या हुई 1.93 लाख से ज्यादा
वहीं, रूस में कोरोना से होने वाली मौतें कम नहीं हो रही हैं। रूस में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 20,174 मामले दर्ज किए गए जिसके साथ संक्रमितों का आकड़ा 7,274,928 हो गया है। रूस में महामारी ने बीते 24 घंटे में 793 लोगों की जान ली है जिससे मृतकों की कुल संख्या 1.93 लाख से ज्यादा हो गई है।
वहीं फ्रांस में 5,814 नए मामले सामने आए जिसके साथ संक्रमितों का आंकड़ा 7,037,931 हो गया है।
इटली में रविवार को संक्रमण से 26 लोगों की मौत हो गई जबकि 3,838 नए मामले सामने आए।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !