December 5, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

Bihar News: बिहार में एक आदमी की जान की कीमत केवल पांच रुपए : पशुपति पारस !

Bihar News: बिहार में एक आदमी की जान की कीमत केवल पांच रुपए : पशुपति पारस !

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा है कि बिहार में किसी व्यक्ति जान की कीमत मात्र 5 रुपया है। आरजेडी और जेडीयू गठबंधन की सरकार में सीएम नीतीश कुमार पर निशाना लगाते हुए पारस ने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से विफल है और इस शराबबंदी की विफलता के कारण हादसे हो रहे हैं। बता दें कि पशुपति पारस का यह बयान दो दिन पहले वैशाली जिले के देसरी थाना के नयागंज में हुई ट्रक दुर्घटना को लेकर है, जिसमें अनियंत्रित ट्रक ने लोगों को कुचल दिया था और 8 लोगों की जान गई थी।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने बदला लेने के लिए वाहन, मोबाइल टावर जलाए !

पशुपति पारस आज सड़क दुर्घटना में मरे 8 लोगों के परिजनों से मिलने पहुंचे थे। इस दुर्घटना में ड्राइवर ने शराब पी रखी थी, इसलिए पारस ने कहा कि ड्राइवर ने 40 रुपये में एक गिलास शराब पी कर 8 व्यक्तियों की जान ले ली। यानी एक आदमी के जान की कीमत केवल 5 रूपये है।