15 August 2022, Panchang: पंचांग के अनुसार 15 अगस्त को कई शुभ योग बन रहे हैं. इस दिन मीन राशि में जहां अतिशुभ योग बन रहा है, वहीं इस दिन चतुर्थी की तिथि है. इस दिन क्या खास है, जानते हैं इस दिन का पंचांग-
पंचांग 15 अगस्त 2022 (Panchang 15 August 2022)
15 अगस्त, सोमवार को भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि रहेगी. इस दिन उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा. सोमवार को पंचांग के अनुसार धृति योग रहेगा जो रात्रि 11 बजकर 22 मिनट तक रहेगा.
मीन राशि में बन रहा ‘गजकेसरी योग’ (Gaj Kesari Yog in Meen Rashi)
पंचांग के अनुसार 15 अगस्त को मीन राशि में बहुत ही शुभ योग बना हुआ है. जो इस दिन की शुभता में चारचांद लगा रहा है. मीन राशि मे देव गुरु बृहस्पति विराजमान हैं, 15 अगस्त 2022 को चंद्रमा के गोचर से इस राशि में गजकेसरी योग बनेगा. विशेष बात ये है कि ये मीन राशि में बन रहा है, क्योंकि मीन राशि के स्वामी स्वयं देव गुरु बृहस्पति ही हैं.
क्या है गजकेसरी योग (What is Gajkesari Yog)
ज्योतिष शास्त्र में जिन अतिशुभ योगों का वर्णन मिलता है उसमें से एक गजकेसरी योग भी है. इस योग का अर्थ होता है गज यानि हाथी और केसरी यानि स्वर्ण. यहां से गज से आशय शक्ति और स्वर्ण का मतलब समृद्धि से है. जब ये योग बनता है तो शक्ति और समृद्धि में अपार वृद्धि होती है.
More Stories
Chandra Grahan 2023: शरद पूर्णिमा का त्यौहार पड़ेगा साल के आखिरी चंद्र ग्रहण के साये में; रखें इन बातों का ख्याल !
Palmistry: हथेली पर शुक्र पर्वत आपके भाग्य को दर्शाता है, इससे अपने भविष्य का आकलन करें।
Solar Eclipse 2023: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कल, जानिए किस राशि पर बरसेगा पैसा और किसे रहना होगा सावधान!