September 15, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

अर्चना पूरण सिंह की बढ़ने लगी टेंशन; सिद्धू ने छोड़ी कांग्रेस तो, सोशल मीडिया पर बनने लगे मीम्स !

अर्चना पूरण सिंह की बढ़ने लगी टेंशन; सिद्धू ने छोड़ी कांग्रेस तो, सोशल मीडिया पर बनने लगे मीम्स !

नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ट्रेंड करने लगी हैं। नेटिजेंस उन्हें लेकर तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं। नेटिजेंस कह रहे हैं कि सिद्धू के इस्तीफे से अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा है। दरअसल, टीवी इंडस्ट्री में अर्चना पूरण सिंह को आप कपिल शर्मा शो में देखते आए हैं। इससे पहले उनकी कुर्सी पर नवजोत सिंह सिद्धू बैठते थे। अब जब नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया है तो सोशल मीडिया पर अर्चना पूरण सिंह के ऊपर मीम्स बनने लग गए हैं। कोई कह रहा है कि नवजोत ने अर्चना की टेंशन बढ़ा दी है तो कोई कह रहा है कि अब अर्चना की जगह कहीं फिर से नवजोत ना कपिल शर्मा शो में वापसी कर लगें।

अर्चना पूरण सिंह की बढ़ने लगी टेंशन; सिद्धू ने छोड़ी कांग्रेस तो, सोशल मीडिया पर बनने लगे मीम्स !

अर्चना पूरण सिंह की बढ़ने लगी टेंशन; सिद्धू ने छोड़ी कांग्रेस तो, सोशल मीडिया पर बनने लगे मीम्स !

ट्विटर पर ऐसे कई पोस्ट शेयर हुए हैं, जिसमें सिद्धू पर तंज कसा गया है। एक यूजर लिखता है, ‘सिद्धू का इस्तीफा, अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर खतरा।’ एक दूसरा यूजर कहता है, ‘राहुल गांधी से ज्यादा अर्चना पूरन सिंह तनाव में हैं।’ एक तीसरा यूजर कहता है, ‘नवजोत सिंह के इस्तीफे के बाद, जो सबसे ज्यादा अपसेट है, वे हैं- द कपिल शर्मा शो की अर्चना पूरन सिंह’ चौथे यूजर ने एक फोटो शेयर की है, जिसके कैप्शन में लिखा है- ‘करियर संकट में है।’ ऐसी कई मीम्स शेयर कर लोगों ने सिद्धू और अर्चना का मजाक उड़ाया है।

अर्चना पूरण सिंह की बढ़ने लगी टेंशन; सिद्धू ने छोड़ी कांग्रेस तो, सोशल मीडिया पर बनने लगे मीम्स !

अर्चना पूरण सिंह की बढ़ने लगी टेंशन; सिद्धू ने छोड़ी कांग्रेस तो, सोशल मीडिया पर बनने लगे मीम्स !

अर्चना पूरण सिंह की बढ़ने लगी टेंशन; सिद्धू ने छोड़ी कांग्रेस तो, सोशल मीडिया पर बनने लगे मीम्स !