Dog Bites in Lift: दिल्ली-एनसीआर में कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. अभी मंगलवार 6 सितंबर को ही गाजियाबाद में राजनगर एक्सटेंशन की एक हाउसिंग सोसाइटी की लिफ्ट में एक छोटे से बच्चे को पालतू कुत्ते द्वारा काटे जाने का मामला सामने आया था. अब ऐसा ही एक मामला नोएडा में भी सामने आया है. नोएडा में मामला सेक्टर 75 के एपेक्स एथेना सोसाइटी का है. यहां एक व्यक्ति अपने पालतू कुत्ते को लेकर लिफ्ट में जा रहा था, इस दौरान लिफ्ट में ही मौजूद एक अन्य युवक पर कुत्ते ने हमला कर दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.
गाजियाबाद के बाद अब नोएडा में पालतू कुत्ते में एक शख्स को लिफ्ट में काटा,सेक्टर 75 में एपेक्स एथेना सोसायटी का मामला,घायल युवक दशमत में गिरा pic.twitter.com/iJZOrLxjY2
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) September 7, 2022
नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 75 की एपेक्स एथेना सोसाइटी की इस घटना में जब पालतू कुत्ता युवक की तरफ झपता तो वह गिर गया. कुत्ते ने युवक को काट लिया, कुत्ते को लेकर जा रहे युवक ने किसी तरह कुत्ते पर काबू पाया. पहले राजनगर एक्सटेंशन में मासूम बच्चे पर पालतू कुत्ते का हमला और अब नोएडा में युवक को पालतू कुत्ते द्वारा इस तरह घायल करने की घटना से लोगों में कुत्ता पालने वाले लोगों के खिलाफ रोष है. नोएडा का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोसाइटी के लोगों का कहना है कि नोएडा के सेक्टर 75 स्थित एपेक्स एथेना की लिफ्ट में युवक पर पालतू कुत्ते के हमले का यह मामला 15-20 दिन पुराना है. जिस युवक पर कुत्ते ने हमला किया वह पास के ही एक मेडिकल स्टोर का डिलीवरी ब्वॉय है और टावर में दवाएं पहुंचाने आया था. सोसाइटी के लोगों का कहना है कि कुत्ता मालिक ने मामले की गंभीरता को समझा और डिलीवरी ब्वॉय से बात करके मामले को सुलझा लिया और उसे इलाज के लिए पैसे भी दिए थे.
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Poonam Pandey Fake Death Row: जानिए पूनम पांडे और उनके विवादों के बारे में, जिनहोने फेम के लिए मौत का रचाया खेल !