October 6, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

Annu Kapoor in Hospital: सीने में दर्द की शिकायत के कारण अन्नू कपूर हॉस्पिटल में भर्ती हुए !

Annu Kapoor in Hospital: सीने में दर्द की शिकायत के कारण अन्नू कपूर हॉस्पिटल में भर्ती हुए !

एक्टर अन्नू कपूर (Annu Kapoor) को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें सर गंगाराम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. उन्हें गुरुवार सुबह भर्ती कराया गया. सर गंगाराम हॉस्पिटल के डॉ अजय स्वरूप ने अन्नू कपूर के एडमिट होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा, सीने में दर्द की शिकायत के बाद अन्नू कपूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह डॉक्टर की निगरानी में हैं. डॉ अजय ने कहा कि उनकी स्थिति में सुधार है.

यह भी पढ़ें: जानें आखिर मां सरस्वती की उत्पत्ति कैसे हुई? जानिए रोचक कथा, वसंत पंचमी पर प्रिय भोग से पाएं सफलता !

90 के दशक में रहे लोकप्रिय

अन्नू कपूर 90 के दशक के अंत में संगीत कार्यक्रम अंताक्षरी की मेजबानी के लिए सबसे लोकप्रिय रहे हैं. टीवी में आने से पहले ही उन्होंने बॉलीवुड ज्वाइन कर लिया था. मिस्टर इंडिया (1987), तेजाब (1988), राम लखन (1990), घायल (1990), हम (1991) और डर (1993) में उनके अभिनय ने उन्हें प्रसिद्धि दिलाई.

वह ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के साथ नजर आएंगे. वह फिल्म के पहले सीजन का भी हिस्सा थे और उन्होंने आयुष्मान के ऑन-स्क्रीन पिता की भूमिका निभाई थी. राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित सीक्वल इस साल के अंत में 29 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन और अजय देवगन स्टारर फिल्म रेनकोट और प्रियंका चोपड़ा की 7 खून माफ में भूमिकाएं निभाईं.

यह भी पढ़ें: अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री ने सुषमा स्‍वराज पर कही ऐसी बात, जयशंकर ने दिया करारा जवाब !

20 फरवरी 1956 को भोपाल में जन्मे अन्नू कपूर एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर, डायरेक्टर, रेडियो जॉकी और टीवी होस्ट रहे हैं. उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों के साथ-साथ टीवी सीरियल्स में काम किया है. एक एक्टर, फिल्ममेकर, डायरेक्टर और सिंगर के रूप में उनका करियर 40 साल से भी ज्यादा है. एक्टिंग के अलावा अन्नू कपूर ‘सुहाना सफर विद अन्नू कपूर’ नाम से रेडियो शो भी करते हैं, जो 92.7 बिग FM पर एयर होता है. उन्होंने अपने करियर में नेशनल अवॉर्ड, फिल्मफेयर अवॉर्ड और टीवी एकेडमी अवॉर्ड जीते हैं.