UP News: UP मे एक और घटना सामने आयी है जहां पर एक आदमी ने सोती हुई माँ के पास से 7 महिना का बच्चा चुरा लिया। मथुरा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर सो रही महिला से सात महीने के बच्चे का अपहरण कर लेने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई और घटना की फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अज्ञात व्यक्ति को पकड़ने के लिए राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की चार टीमों को तैनात किया गया है, जिसकी एक तस्वीर पुलिस द्वारा प्रसारित की गई थी।
ये भी पढे: Mumbai crime: मुंबई मे 15 साल की छात्रा का शव सूटकेस मे बंद मिला, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस !
ये व्यक्ति रे०स्टेशन मथुरा जं० से अपनी माँ के साथ सो रहे महज 7 माह के बच्चे को उठाकर ले गया।
इस व्यक्ति को पकड़वाने में मदद कीजिये।
आप सिर्फ Retweet कर इसके फ़ोटो/वीडियो को Groups में share कर दीजिये, विशेष कर कासगंज, बदायूँ और बरेली साइड में।
मुझे भरोसा है ये अवश्य पकड़ा जाएगा। pic.twitter.com/fTnuGbSlsi— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) August 27, 2022
घटना के फुटेज में दिख रहा है कि एक व्यक्ति बच्चे के पास से गुजर रहा है, जो अपनी मां के साथ सो रहा है। क्षण भर बाद, वह वापस आता है और बच्चे को ऊपर उठाता है और पानी का छींटा मारता है। प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन की ओर भागते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया।
पुलिस ने बच्चे की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया है।
मथुरा पुलिस ने ट्वीट कर कहा, ‘जीआरपी थाना मथुरा जं में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है, बच्चे की बरामदगी के लिए टीम बनाकर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं.
पुलिस ने आरोपी की एक फोटो भी जारी की है और जनता से उसके बारे में कोई भी जानकारी साझा करने को कहा है। मथुरा के साथ-साथ रेलवे पुलिस की टीमें उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और हाथरस में भी बच्चे की तलाश कर रही हैं।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !