December 5, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

Shakun Apshakun: बार बार बच्चो के चौंकने को माना जाता है अपशकुन, अपनाएं ये टोटके !

Shakun Apshakun: बार बार बच्चो के चौंकने को माना जाता है अपशकुन, अपनाएं ये टोटके !

कई बार-बार बच्चे अचानक चौंक कर उठ जाते हैं. कुछ बच्चे दिन में भी कुछ भयावह अनुभव करके अचानक रोने लगते हैं. कभी-कभी कोई भयावह सपना देखने के बाद नींद से अचानक जाग जाना सामान्य बात है. लेकिन बच्चा बार-बार चौंकता है तो ये अपशकुन माना जाता है. ऐसा बार-बार होने पर बच्चे को सोते समय या फिर अंधेरे से डर लगने लगता है. यह इस ओर भी इशारा कराता है कि बच्चे पर किसी चीज का बुरा प्रभाव पड़ रहा है. ऐसे में कुछ टोटके खासा प्रभावी माने जाते हैं और आप भी इसे अपने बच्चे पर आजमा सकते हैं.

आजमाएं ये टोटके

अगर बच्चा बार-बार चौंकता है तो थोड़ा सा दूध किसी मिट्टी के किसी बर्तन में लेकर उसके सिर के ऊपर से सात बार उतारें और किसी चौराहे पर रख आएं. इससे बच्चे की चौंकनी की शिकायत दूर होती है. घोड़े के एक दांत का ताबीज बनाकर बच्चे की गले में बांधने से वो बुरी नजर से दूर रहता है. अगर बच्चा रात में बार-बार चौंक कर उठता है तो उसके सिरहाने कपड़े में थोड़ी सी फिटकरी बांधकर रख दें, उसे डर नहीं लगेगा. छोटे बच्चे की तकिये के नीच छोटा सा चाकू रखने से भी उस पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है. कहा जाता है कि श्मशान में उगा गुलाब का फूल छोटे बच्चों के सिरहाने रखा जाए तो वो रात को चौंकना बंद कर देते हैं.

बच्चे को पूरा आराम दें

बार-बार चौंकने या डरने से बच्चे के मन-मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव पड़ता है. उन्हें हर समय थकान और बेचैनी महसूस होती है. ऐसे में इन टोटकों के अलावा बच्चे का तनाव कम करने की कोशिश करनी चाहिए. उसे पूरा आराम करने दें और सोते समय बच्चे को कभी अकेला ना छोड़ें. बच्चे में सही समय पर सोने और उठने की आदत डालें.

Note: यहां यह बताना जरूरी है कि Visitorplacesofindia.in किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें|