ज्योतिष शास्त्र में राशिफल के माध्यम से अलग-अलग समय अवधि के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। दैनिक राशिफल दैनिक भविष्य बताता है, जो ग्रहों और नक्षत्रों की चाल पर निर्भर करता है। अपने इष्ट देवता की सोने की मूर्ति बनाकर घर में स्थापित करें और अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति के लिए प्रतिदिन इसकी पूजा करें। मेष, मिथुन, तुला, मीन राशि वाले भूलकर भी न करें ये गलती, देखें आज मंगलवार के दिन मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ, मीन राशि के जातकों का राशिफल।
मेष राशि (Aries)
मेष राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है. बात करें नौकरीपेशा लोगों की तो उनके लिए दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है, कल उन्हें अपनी नौकरी में तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे, जिससे आप काफी खुश नजर आएंगे. आपके मन को शांति मिलेगी. कल आपका मन में आध्यात्मिक रहेगा.
परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं, जहां सभी लोग आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. वाहन सुख की प्राप्ति होगी. राजनीति में अपना कैरियर बनाने वाले युवा नेताओं के साथ रहकर आगे बढ़ चढ़कर कार्य करेंगे, जिनका लाभ नहीं मिलेगा. कारोबार की स्थिति में सुधार होगा. किए गए प्रयास सफल होंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. भवन, मकान आदि क्रय करने के लिए शुभ समय है. वैवाहिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी.
सभी लोग आपके द्वारा किए गए कार्यों से काफी खुश होंगे. अफसरों का सहयोग मिलेगा. कल आपकी मुलाकात आपके किसी पुराने मित्र से होगी, जिससे मिलकर काफी खुशी होगी, बीती बातों को नहीं उखाड़ना है. मित्र के साथ अपने सुख-दु:ख बांटते हुए नजर आएंगे. प्रेम जीवन जी रही लोग अपने प्रेमी को मन की बात कह सकते हैं, जिससे वह काफी खुश नजर आएंगे. संतान के भविष्य को लेकर आप अपने परिचितों से बातचीत करेंगे. छात्र शिक्षा के लिए किसी दूसरे शहर जा सकते हैं.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका अच्छा रहने वाला है. जो लोग व्यवसाय कर रहे हैं कल उन्हें व्यवसाय में सफलता प्राप्त होगी. नए-नए तरीकों को अपनाकर व्यवसाय में बदलाव करेंगे. परिश्रम अधिक रहेगा. जो लोग नौकरी कर रहे हैं, कल का दिन उनके लिए अच्छा रहने वाला है. कल आपको अपनी नौकरी में अपने दिए हुए कार्यों को समय पर पूरे करना होगा.
परिवार के साथ आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, जहां आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपके मन को शांति मिलेगी. कल आपकी मुलाकात अपने मित्र से होगी, जिससे मिलकर आपको काफी अच्छा लगेगा. मित्र के द्वारा आपको शुभ समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा. परिवार में भजन, कीर्तन आदि का आयोजन होगा, जिसमें सभी लोगों का आना जाना लगा रहेगा. जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उनके मान व सम्मान में वृद्धि होगी. कल आपकी वाणी लाभ प्रदान करें.
असत्य बोलने से बचना होगा. आत्म सैयद भी रहे. परिवार में किसी की सेहत को लेकर आप थोड़ा सा परेशान दिखेंगे, जिसके लिए भागदौड़ भी करनी पड़ सकती है. विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करेंगे, तभी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे. प्रेम जीवन जी रहे लोगों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए बहुत ही बढ़िया रहने वाला है.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है. व्यवसाय कर रहे जातक कल अपने व्यवसाय में मनचाहा लाभ पाकर काफी खुश नजर आएंगे. अपनी साख चारों और फैलाने में कामयाब रहेंगे. शैक्षिक कार्य में सफल रहेंगे. आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे.
जीवन साथी का साथ मिलेगा. जीवन साथी के साथ आप परिवार की भलाई के लिए कार्य करते हुए नजर आने वाले हैं. परिवार में भाई, बहनों में चल रही अनबन आपको परेशान करेगी. वरिष्ठ सदस्यों के आशीर्वाद को लेकर आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें आपको अवश्य सफलता प्राप्त होगी. विद्यार्थी इधर-उधर ध्यान देने के कारण पढ़ाई में मन नहीं लगाएंगे. माता-पिता चिंतित नजर आएंगे. संतान की उच्च शिक्षा के लिए धन का निवेश करने का निर्णय लेंगे.
नौकरी कर रहे जातको की बात करें तो कल का दिन आपका कुछ खास नहीं रहने वाला है. कल आपको अपना जॉब से संबंधित कोई भी निर्णय बहुत ही सोच समझ कर लेना होगा. अफसरों का सहयोग मिलेगा. जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं. कल उन्हें समाज की भलाई के लिए और कार्य करने का मौका मिलेगा. आपके कार्यों से खुश होकर आपको कोई पद भी मिल सकता है. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. आपसी सौहार्द बनाए रखें.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है. कल आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. मन प्रसन्न रहेगा. नौकरी कर रहे जातक कल थोड़ा सा परेशान दिखेंगे. नौकरी में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है. सेहत का ध्यान रखें, प्रतिदिन की दिनचर्या में योग व ध्यान को शामिल करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा.
व्यवसाय कर रहे जातक मनचाहा लाभ पाकर काफी खुश नजर आएंगे. कल आप कोई नया कारोबार करने का भी विचार करेंगे, जिसमें आपके पिताजी आपकी सहायता करेंगे. कल परिवार के साथ किसी पार्टी में सम्मिलित होंगे, जहां आपकी मुलाकात किसी रसूखदार व्यक्ति से होगी, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में मदद करेंगे. आपके जो कार्य रुके हुए थे वह भी कल पूरे होते हुए नजर आ रहे हैं. माताजी का सानिध्य मिलेगा. मित्रों के द्वारा आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा.
जो लोग बेरोजगार हैं, कल उन्हें अच्छा रोजगार मिलने के संकेत हैं. वैवाहिक जीवन की बात करें तो कल का दिन अच्छा है. जीवन साथी के साथ आप परिवार के लिए कुछ खरीदारी करने जाएंगे. सभी लोग एक साथ मिलजुल कर रहेंगे. घर में किसी नए मेहमान का आगमन होगा, जिससे परिवार में खुशियों का माहौल होगा. ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी को अपने मन की बात कहेंगे,जिससे दोनों में और अधिक प्रेम देखने को मिलेगा.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है. व्यवसाय कर रहे जातक कल अपने व्यवसाय से संबंधित यात्रा पर जाएंगे, जो यात्रा उनके लिए काफी सुखद रहेगी. यात्रा के दौरान नए नए लोगों से संपर्क बनेगा, जिससे आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, बदलते मौसम के कारण सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.
आर्थिक सुख में वृद्धि होगी शैक्षिक कार्यों पर ध्यान दें. व्यवधान आ सकते हैं. कल आपकी मुलाकात अपने किसी पुराने मित्र से होगी, जिससे मिलकर आपको अपनी पुरानी यादें ताजा होंगी. कल मित्र के साथ अपने सुख-दु:ख बांटते हुए नजर आएंगे. जॉब कर रहे जातको की बात करें तो कल आपको अपनी जॉब में नवीन अफसरों की प्राप्ति होगी, जिससे आप काफी खुश नजर आएंगे.
परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर भी जाने की योजना बनाएंगे. माताजी को लेकर ननिहाल भी घूमने जाएंगे, जहां वह काफी खुश नजर आएंगी. पिताजी से कल आप अपने मन की बातों को सांझा करेंगे. छोटे बच्चे कल आपसे कुछ फरमाइश करेंगे, जिन्हें आप अवश्य पूरा करेंगे नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं. सायंकाल के समय आप बच्चों के साथ मौज मस्ती करते हुए नजर आने वाले हैं, जिससे आप अपने आपको तरोताजा महसूस करेंगे.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए सुखद रहने वाला है. शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा. पॉलिटिक्स में उन्नति से प्रशंसा होगी. कल आपको कुछ सभाओं को संबोधित करने का भी मौका मिलेगा, सभी लोग आप से काफी खुश नजर आएंगे. कल आप किसी अच्छे व्यक्ति के कारण अपने जो कई दिनों से रुके हुए कार्य थे उन्हें भी पूरा करेंगे.
व्यवसाय कर रहे जातकों के लिए कल का दिन बहुत ही शुभ है. कल आपको व्यवसाय में तरक्की देखने को मिलेगी. पारिवारिक जीवन की बात करें तो कल का दिन आपका बढ़िया है. जीवन साथी के साथ आप परिवार की भलाई के लिए कार्य करते हुए नजर आएंगे. कल आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय भी लेंगे. वरिष्ठ सदस्य कल आपको कोई कार्य सौंपेगे, जो आपको अवश्य करना होगा. पिताजी से धन की प्राप्ति होगी. अगर आपने अपना धन किसी को उधार दिया हुआ था तो वह कल आपको वापस भी मिल सकता है.
जो लोग घर से दूर रहकर नौकरी कर रहे हैं, कल उन्हें अपने परिवार की याद सता सकती है. कारोबार में भागदौड़ अधिक रहेगी. मन परेशान रहेगा. अपनी सेहत का ध्यान रखें. अपने खान-पान व प्रतिदिन की दिनचर्या में कुछ बदलाव करें. विद्यार्थी खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे और उसमें जीत हासिल करेंगे. छात्र कुछ विषयों में समस्या के लिए अपने गुरुजनों से सहायता ले सकते हैं.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका प्रसन्नता से भरा रहने वाला है. नौकरी कर रहे जातकों को कल अपनी नौकरी में तरक्की देखने को मिलेगी, जिससे वह काफी प्रसन्न नजर आएंगे. कल आपको अपने कारोबार के विस्तार के अवसर मिल सकते हैं, जिससे आप अपने कारोबार को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे.
परिश्रम अधिक रहेगा. माताजी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कल आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन देखने को मिलेगा. कल आपका मित्र आपके कार्य में हाथ बटाएंगे. आप परिवार के साथ कहीं घूमने फिरने भी जाएंगे, जहां सभी लोग खूब मौज मस्ती करते हुए नजर आएंगे. मित्रों का सहयोग मिलेगा किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी, जिससे पुरानी यादें ताजा होंगी. आप जो काफी लंबे समय से प्रयास कर रहे थे, वह कामयाब होंगे. अपनी सेहत का ध्यान रखें. आपको कल रुका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है.
आय के अवसर प्राप्त होंगे, जिनसे आप लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे. मित्रों का सहयोग आपको आशावादी बनाएगा. पारिवारिक जीवन सुख में रहेगा. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. भाई, बहनों की उच्च शिक्षा के लिए आप धन का निवेश करेंगे, जिससे भविष्य में कोई परेशानी ना हो. संतान के भविष्य को लेकर आप अपने परिचितों से बातचीत करेंगे.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो वह कल के दिन आप ऊर्जा से भरे रहेंगे. ऊर्जा से भरे रहने के कारण आप अपने जो रुके हुए कार्य हैं, उन्हें पूरा करने में सफल रहेंगे और दूसरों की मदद के लिए भी आगे बढ़ेंगे. व्यवसाय में आप कुछ बदलाव करने के बारे में सोचेंगे, जिसमें आपको सफलता प्राप्त होगी. पिताजी से धन की प्राप्ति हो सकती हैं. शैक्षिक व बौद्धिक कार्यों में सफलता मिलेगी. जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़ा सा परेशान दिखेंगे, जिसके लिए आप भागदौड़ भी करेंगे.
किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा. कल आप कोई नया वाहन भी अपने घर ला सकते हैं. कल आप धार्मिक कार्य में अपना कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपके मन को शांति मिलेगी. नौकरी कर रहे जातक कार्यक्षेत्र में दिए गए कार्यों को समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे. सीनियरो का सहयोग मिलेगा.
जो युवा अविवाहित हैं, कल उनके लिए कोई अच्छा रिश्ता आएगा, जिससे परिवार में खुशियों का माहौल होगा. घर में भजन, कीर्तन, पूजा-पाठ आदि का आयोजन होगा, जिसमें सभी लोगों का आना जाना लगा रहेगा. आप किसी के घर दावत पर जाएंगे. आप किसी को धन भी उधार देंगे. परिवार की भलाई के लिए कल कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे, जिनके लिए आप अपने वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करेंगे. सायंकाल का समय आप अपने परिवार वालों के साथ व्यतीत करेंगे.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका खुशियों से भरा रहने वाला है. संतान को अच्छी नौकरी मिलने के कारण आप काफी खुश नजर आएंगे. अपनी संतान पर गर्व महसूस होगा और अपने सपने संतान के द्वारा पूरे होते हुए देखेंगे लेकिन आप को संतान के स्वास्थ्य का पर ध्यान देना होगा. किसी मित्र से मुलाकात होगी, जिससे आपको काफी प्रशंसा होगी.
मित्र के द्वारा आपको कोई उपहार भी मिल सकता है. पठन-पाठन में रुचि रहेगी. छात्र कुछ विषयों में अपनी रुचि को जागरूक करेंगे, जिसके लिए गुरुजन उनकी सहायता करेंगे. परिवार की जिम्मेदारी बढ़ सकती है, जिससे आप थोड़ा सा परेशान दिखेंगे. जीवनसाथी को कल आप कोई नया काम शुरू करा सकते हैं. नौकरी कर रहे जातक कल अपनी नौकरी में दिए गए कार्यों को पूरा करेंगे. अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. आपके पद में भी बढ़ोतरी हो सकती हैं.
माता जी के साथ आप धार्मिक स्थान पर घूमने जाएंगे. प्रेम जीवन जी रहे लोगों की बात करें तो कल का दिन बढ़िया है. आप अपने प्रेमी को अपने मन की बात कहेंगे और अपने परिवार वालों से भी मिलवाएंगे, जिससे आपके विवाह में और देरी ना हो. जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उनके मान और सम्मान में वृद्धि होगी. विद्यार्थी इधर-उधर ध्यान देने के कारण पढ़ाई में मन नहीं लगाएंगे. संतान के भविष्य को लेकर माता-पिता धन का निवेश करने का निर्णय लेंगे.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है. बौद्धिक कार्यों से आय में वृद्धि हो सकती है, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. कल आप आलस्य से भरे रहेंगे, जिसके कारण आप अपने कार्यों को समय पर पूरा करने में असमर्थ रहेंगे. कार्यक्षेत्र में बढ़ोतरी के मौके मिलेंगे. नौकरी कर रहे जातकों को के लिए कल का दिन अच्छा है.
नौकरी में बदलाव के अवसर मिल सकते हैं. कल आपको किसी नई नौकरी का ऑफर आएगा, जिसमें आय अधिक होगी और पद में भी बढ़ोतरी होगी. कल व्यवसायिक कार्यों में लाभ हो सकता है. जो लोग पारिवारिक व्यवसाय कर रहे हैं, कुछ बदलाव करने के बारे में सोचेंगे. पारिवारिक जीवन की बात करें तो कल का दिन आपका अच्छा रहने वाला है. परिवार में सभी लोग मिलकर किसी पार्टी में सम्मिलित होंगे, जहां सभी लोगों से मेल मिलाप होगा. किसी नए मेहमान के आगमन से परिवार में खुशियां भरा माहौल होगा.
कल आपकी मुलाकात आपके किसी बहुत पुराने मित्र से होगी, जिससे मिलकर आपको काफी अच्छा लगेगा. बचपन की यादें ताजा होंगी. कल आप मित्र के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे, मित्र के द्वारा आपको आय के अवसर भी प्राप्त होंगे. जीवनसाथी को कल आप कोई नया कार्य शुरू करा सकते हैं. कल का दिन बढ़िया है. परिवार वालों का सहयोग मिलेगा. पिताजी से कल आप अपने मन की बात को कह सकते हैं. विद्यार्थी कुछ विषयों में समस्या के लिए गुरुजनों से सहायता लेंगे.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए सुखद रहने वाला है. व्यवसाय कर रहे जातको को व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति होगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में मजबूती बनेगी. कल परिवार के साथ खरीदारी करेंगे. परिवार में खुशियों भरा माहौल होगा. कल भवन, मकान, दुकान आदि भी क्रय कर सकते हैं. कारोबार में लाभ के अवसर मिलेंगे. संतान सुख में वृद्धि होगी. संतान के द्वारा कोई सुखद समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा.
सेहत का ध्यान रखें. बदलते मौसम के कारण उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. कल आप जॉब परिवर्तन से संबंधित कोई निर्णय लेने में विलंब कर सकते हैं. परिवार के साथ आप पिकनिक पर जाएंगे, जहां सभी लोग मौज मस्ती करेंगे. भाई की शादी में आ रही अड़चनें समाप्त होंगी. घर में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें सभी परिचितों का आना जाना होगा.
कल किसी ऐसे मेहमान का आगमन होगा, जिसे देखकर आप खुश होंगे लेकिन उसके कारण आपको आय के अवसर प्राप्त होंगे, प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी को कोई सरप्राइज पार्टी देंगे, जिससे वह काफी खुश नजर आएंगे. कल आप कुछ समय धार्मिक कार्यों में भी व्यतीत करेंगे, जिससे आपके मन को शांति मिलेगी.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है. संतान को अच्छी नौकरी मिलने से आप काफी खुश नजर आएंगे, अपनी संतान पर गर्व महसूस होगा. पिता के आशीर्वाद से धन लाभ प्राप्त होगा. माता जी से कल आप अपने मन की बात को कहेंगे. बिजनेस कर रहे जातकों के लिए कल का दिन कुछ खास नहीं रहने वाला है.
बिजनेस में चल रहा उतार-चढ़ाव आपको परेशान करेगा. वरिष्ठ सदस्य आपके बिजनेस में कुछ धन खर्च करेंगे. रहन-सहन व्यवस्थित रहेगा. किसी बात को लेकर मन परेशान हो सकता है, जिसके कारण आप अपने कार्यों को करने में असमर्थ रहेंगे. मानसिक शांति के लिए प्रयास करें. धार्मिक कार्यों में कुछ समय व्यतीत करेंगे. आस पड़ोस में हो रहे वाद विवाद से बचें. कल आप बिजनेस से संबंधित यात्रा पर भी जा सकते हैं. पारिवारिक जीवन में खुशियां देखने को मिलेंगी.
आप परिवार की आवश्यकता की पूर्ति के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे. भाई, बहनों की उच्च शिक्षा के लिए धन का निवेश करेंगे. जिससे भविष्य में कोई परेशानी ना हो. आप अपने मन की समस्याओं को पिताजी से कह सकते हैं, जिससे आपका मन को हल्का महसूस होगा. विद्यार्थी खूब मन लगाकर पढ़ाई करते हुए नजर आने वाले हैं.
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !