February 17, 2025

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

पंजाब: पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ कर छापेमारी कर चार महिलाओं समेत सात को किया गिरफ्तार !

पंजाब: पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ कर छापेमारी कर चार महिलाओं समेत सात को किया गिरफ्तार !

पंजाब के लुधियाना में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं जिसमें पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश करते हुए कारवाई की और दबिश देकर चार महिलाओं समेत सात को पकड़ा हैं। पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे पर दबिश देकर अड्डे की संचालिका व तीन अन्य महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। एक व्यक्ति फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों को सोमवार अदालत में पेश किया गया, जहां से एक दिन का रिमांड हासिल कर कड़ी पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक यहां दो हजार रुपये में किराए पर कमरा देकर देह व्यापार का धंधा चल रहा था। मौके से पुलिस ने देह व्यापार से कमाई गई 15 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है। सभी के खिलाफ इमोरल ट्रैफिक एक्ट के तहत केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है। एसआई मनजिंदर कौर ने बताया कि पुलिस को रविवार को सूचना मिली थी कि अंकुश वर्मा, अभिषेक जलोटा और एक महिला ने मिलकर गिरोह बनाया है। ये तीनों मिलकर महिला के घर में देह व्यापार का धंधा कर रहे हैं। सूचना के आधार पर की गई रेड के दौरान सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अभिषेक की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।