पंजाब के लुधियाना में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं जिसमें पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश करते हुए कारवाई की और दबिश देकर चार महिलाओं समेत सात को पकड़ा हैं। पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे पर दबिश देकर अड्डे की संचालिका व तीन अन्य महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। एक व्यक्ति फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों को सोमवार अदालत में पेश किया गया, जहां से एक दिन का रिमांड हासिल कर कड़ी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक यहां दो हजार रुपये में किराए पर कमरा देकर देह व्यापार का धंधा चल रहा था। मौके से पुलिस ने देह व्यापार से कमाई गई 15 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है। सभी के खिलाफ इमोरल ट्रैफिक एक्ट के तहत केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है। एसआई मनजिंदर कौर ने बताया कि पुलिस को रविवार को सूचना मिली थी कि अंकुश वर्मा, अभिषेक जलोटा और एक महिला ने मिलकर गिरोह बनाया है। ये तीनों मिलकर महिला के घर में देह व्यापार का धंधा कर रहे हैं। सूचना के आधार पर की गई रेड के दौरान सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अभिषेक की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !