September 15, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

Gujarat में नया सीएम चुनने की कवायद शुरू, आज शाम Amit Shah अहमदाबाद जाएंगे !

Gujarat में नया सीएम चुनने की कवायद शुरू, आज शाम Amit Shah अहमदाबाद जाएंगे !

गांधीनगर: गुजरात के सीएम विजय रुपाणी के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद राज्य में हलचल तेज हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देर शाम अहमदाबाद पहुंचने वाले हैं. माना जा रहा है कि रविवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक हो सकती है.

विजय रुपाणी ने शनिवार को दिया इस्तीफा
बताते चलें कि गुजरात के सीएम विजय रुपाणी शनिवार को राज्यपाल भवन पहुंचे और गवर्नर को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस्तीफे के बाद उन्होंने प्रेस वार्ता करके सारी बातें स्पष्ट की. रुपाणी ने कहा कि संगठन और विचारधारा आधारित दल होने के नाते बीजेपी में समय के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के दायित्व बदलते रहते हैं.

उन्होंने कहा कि अब पार्टी उन्हें जो भी दायित्व देगी, उसका वे पूरी ऊर्जा के साथ निर्वहन करेंगे. रुपाणी ने कहा, ‘हमारी सरकार ने पारदर्शिता, विकासशीलता और संवेदनशीलता के साथ कार्य किया है. कोरोना के समय में हमारी सरकार ने जनता की यथासंभव मदद करने का प्रयास किया है.’

बीजेपी ने रविवार को बुलाई विधायक दल की बैठक
उनके इस्तीफे के बाद बीजेपी ने रविवार को पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में नए सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है. चर्चाओं के मुताबिक इस रेस में डिप्टी सीएम नितिन पटेल, पुरुषोत्तम रुपाला, सी आर पटेल और मनसुख मांडविया के नाम आगे चल रहे हैं. इसके अलावा कोई नया नाम भी अचानक सामने आ सकता है.

विपक्षी MLA जिग्नेश मेवाणी ने ली चुटकी
बीजेपी में अचानक हुई इस हलचल पर विपक्षी MLA जिग्नेश मेवाणी ने चुटकी ली है. मेवाणी ने ट्वीट करके कहा, ‘गुजरात के सीएम विजय रुपाणी राज्य में कोरोना महामारी को कंट्रोल करने में फेल रहे थे. इसलिए प्रदेश की जनता को अब उनके इस्तीफे की सराहना करनी चाहिए. उनका इस्तीपा अगले साल राज्य में होने जा रहे चुनावों के गुणा-भाग को ध्यान में रखकर लिया गया है.’