September 15, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

Jyotish upay : नमक पानी का ये टोटका होता है बेहद कमाल, जानिए कैसे !

Jyotish upay : नमक पानी का ये टोटका होता है बेहद कमाल, जानिए कैसे !

Namak ke Totke: नमक एक ऐसी चीज है जिसके बिना खाने में स्वाद ही नहीं आ सकता है. सब्जी हो या फिर दाल बिना इसके सब कुछ फिका है. इसके अलावा नमक को टोटके के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. किसी की नजर उतारनी होती है तो इसका ही उपयोग किया जाता है. इसके अलावा भी कई टोटके हैं नमक और पानी के जिसके बारे में यहां बताया जा रहा है. अगर आप उन्हें फॉलो करती हैं तो घर में बरकत होगी.

यह भी पढ़ें: Vastu Shastra: माता लक्ष्मी की तस्वीर घर की इस दिशा में रखें, खुलेंगे सुख-समृद्धि के दरवाजे !

नमक और पानी के टोटके | Namak pani ke totke

अगर आप आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं तो एक गिलास पानी में नमक डालकर घर के दक्षिण पश्चिम दिशा में रख दीजिए. इस टोटके को अपनाने से जरूर आपको फर्क नजर आने लगेगा. इस उपाय को आप मंगलवार और रविवार को करती हैं तो असरदार ज्यादा होगा.

वहीं, नमक पानी का टोटका आपको कर्ज से भी मुक्ति दिलाने में सहायक है. आपको बस हर रविवार को एक बाल्टी पानी में नमक डालकर पूरे घर में पोछा लगाना चाहिए. इससे आपकी परेशानी कुछ हद तक कम होगी.

यह भी पढ़ें: Maa Laxmi Yantra: पाना चाहते हैं मां लक्ष्मी का आशीर्वाद, जानें श्री यंत्र को स्थापित करने का सही तरीका, ऐसे करें पूजा !

अगर आपके काम बनते-बनते बिगड़ जा रहे हैं तो इसका मतलब आपके आस पास या घर में नकारात्मक ऊर्जाओं ने जगह बना ली है. ऐसे में आपको घर के बाथरूम में कोने में एक गिलास पानी में नमक डालकर रख देना चाहिए. और हर तीसरे दिन इसको बदलते रहना चाहिए.

बच्चों को बुरी नजर से बचाना है तो उनके नहाने वाले पानी में सेंधा नमक डालकर नहलाएं. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है. बच्चे काली नजर से बचे रहते हैं. वहीं, घर में अगर छोटे-मोटे विवाद रोज हो रहे हैं तो इससे भी निजात दिलाने में नमक पानी बहुत कारगर होगा.