September 15, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

Mumbai on terror alert: पुलिस को मिली पाकिस्तानी नंबर से ’26/11 जैसा’ हमले की धमकी का मैसेज, सभी एजेंसियां ​​अलर्ट पर !

Mumbai on terror alert: पुलिस को मिली पाकिस्तानी नंबर से '26/11 जैसा' हमले की धमकी का मैसेज, सभी एजेंसियां ​​अलर्ट पर !

Mumbai on terror alert: मुंबई पर आतंकियों का साया मंडरा रहा है पुलिस को मिली पाकिस्तानी नंबर से ’26/11 जैसा’ हमले की धमकी का मैसेज, जिससे सभी एजेंसियां ​​अलर्ट पर है, जिसमें 26 नवंबर, 2011 या 26/11 की पुनरावृत्ति की चेतावनी दी गई है, शहर पर इस आतंकवादी हमले मे 175 लोग मारे गए थे और 300 से अधिक घायल हुए थे।

पुलिस ने कहा कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर भेजे गए संदेश एक पाकिस्तानी नंबर से भेजे गए थे। प्रेषक ने चेतावनी दी कि 2008 में 26/11 के आतंकवादी हमलों की यादों को पुनर्जीवित करने के लिए मुंबई शहर में जल्द ही हमले को अंजाम दिया जाएगा।

संदेश में पिछले कुछ दिनों में उदयपुर और अमरावती में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए भारत में 26/11 के हमले जैसी घटना दोहराने की बात कही गई है। संदेश में लिखा है कि यह नंबर ट्रेस करोगे तो यह बाहर का निकलेगा। लेकिन मुंबई में धमाका करने वाले लोग जल्द पहुंचने वाले हैं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार (Ajit Pawar) ने कहा कि राज्य सरकार को खतरे को गंभीरता से लेना चाहिए और जांच करनी चाहिए।

मुंबई पुलिस की बढ़ी चिंता

दो दिन पहले ही मुंबई के निकट रायगढ़ (Raigarh) के समुद्री तट पर एक लावारिस स्पीड बोट (Speed Boat) में तीन एके- 47 राइफलें (AK-47) और जिंदा कारतूसों के 10 बॉक्स मिले थे। हालांकि अब तक की जांच में इस नौका का किसी आतंकी साजिश से संबंध होने से इंकार किया गया है।

लेकिन आज मिली धमकी ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की चिंता बढ़ा दी है। क्यों मुंबई में आने वाले समय में गणेशोत्सव (Ganesh Chaturthi) और नवरात्रोत्सव (Navratri) जैसे कई त्योहार आने वाले हैं। इन त्यौहारों में सड़क पर होने वाली भीड़ पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती होती है। ऐसे में 26/11 जैसे हमले को दोहराने की धमकी से मुंबई पुलिस और सतर्क हो गई है।

मुंबई पर 26/11 के आतंकी हमलों में, लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादी, जिन्हें पाकिस्तान में प्रशिक्षित किया गया था, कराची से फुलाए हुए नावों पर शहर के तट पर कई स्थानों से आतंकवादी हमलों की एक श्रृंखला शुरू करने से पहले पहुंच गए थे।