November 4, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

बिगिनर्स के लिए अब होगा मेकअप करना इजी,जाने टिप्स !

बिगिनर्स के लिए अब होगा मेकअप करना इजी,जाने टिप्स !

सिंपल मेकअप करने का तरीका बताने के बाद अब हम कुछ मेकअप टिप्स साझा कर रहे हैं। ये टिप्स खासतौर से उनके लिए है जो मेकअप करना सीख रही हैं। ऐसे में यहां दिए गए मेकअप टिप्स की मदद से मेकअप के दौरान गलतियां करने से कुछ हद तक बचा जा सकता है। तो ये खास इजी मेकअप ट्रिक्स कुछ इस प्रकार है :

क्या करें :

1. मेकअप करने से पहले हमेशा चेहरे को अच्छे से साफ कर लें। इसके लिए माइल्ड फेस वाश का उपयोग कर सकती हैं। हमेशा याद रखें मेकअप से पहले त्वचा से अशुद्धियों को निकालना आवश्यक है।

2. मेकअप करने के एक दिन पहले त्वचा को स्क्रब भी कर सकती हैं।

3. चेहरे पर मेकअप लगाने से पहले चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाना ना भूलें। वहीं अगर दिन के वक्त मेकअप करके कहीं बाहर जाना हो तो सनस्क्रीन लगाना ना भूलें।

4. अच्छे मेकअप के लिए सही मेकअप ब्रश चुनना जरूरी है। ऐसे में मार्केट से या ऑनलाइन उपलब्ध मेकअप ब्रश की शॉपिंग कर सकते हैं। अपनी सुविधानुसार और मेकअप टाइप के अनुसार मेकअप ब्रश चुनें।

5. मेकअप प्रोडक्ट त्वचा की टाइप के अनुसार ही खरीदें। मेकअप प्रोडक्ट्स की बनने की तिथि और एक्सपायरी डेट देखना न भूलें। हमेशा अच्छी क्वालिटी का ही मेकअप प्रोडक्ट उपयोग करें।

6. हमेशा वाटरप्रूफ या स्मज प्रूफ मेकअप प्रोडक्ट का ही उपयोग करें।

7. शुरुआत के लिए हमेशा सिंपल मेकअप का विकल्प चुनें। अगर किसी खास समारोह में जाने के लिए घर में ही मेकअप करना चाहती हैं, तो पहले से ही इसकी प्रैक्टिस कर लें। याद रखें मेकअप करना भी एक कला है, जिसे प्रैक्टिस की जरूरत होती है। तो पार्टी के लिए मेकअप करने से पहले उसकी प्रैक्टिस जरूर करें।

8. मेकअप से पहले बेस बनाना जरूरी है। बेस बनाने के लिए लाइट फाउंडेशन या बीबी-सीसी क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। ब्यूटी ब्लेंडर से फाउंडेशन को अच्छे से मिक्स करके लगाएं। फिर थोड़ी देर इंतजार करें ताकि फाउंडेशन आपके चेहरे में पूरी तरह से एब्जॉर्ब हो जाए। हेवी फाउंडेशन इस्तेमाल करने से बचें।

9. मेकअप को ब्लेंड करने के लिए हमेशा मेकअप स्पंज का उपयोग करें।

10. अगर चेहरे पर ज्यादा दाग-धब्बे नहीं है, तो कंसीलर का इस्तेमाल न करें और अगर करती भी हैं, तो कम मात्रा में उपयोग करें। कंसीलर ऐसा होना चाहिए जो आपकी स्किन टोन या फाउंडेशन से एक टोन लाइट हो। कंसीलर का इस्तेमाल वहीं करें जहां इसकी ज्यादा जरूरत हो।

11. कभी भी ओवर मेकअप न करें। अगर आंखों का मेकअप डार्क है तो होंठों पर लाइट या न्यूड शेड की लिपस्टिक या ग्लॉस लगाएं। वहीं, अगर डार्कलिपस्टिक लगाना पसंद है तो आंखों का मेकअप हल्का रखें। आई मेकअप में आप सिर्फ काजल से भी काम चला सकती हैं। इसके अलावा डार्क लिपस्टिक के साथ स्मोकी आईज मेकअप जच सकता है।

12. अब बात करते हैं लिपस्टिक की। बिगिनर्स को लिपस्टिक का कलर हल्का रखना चाहिए। हल्की सी लिपस्टिक या ग्लॉस भी आपके खूबसूरती में चार- चांद लगा सकती है।

13. मेकअप को और खूबसूरत दिखाने में हेयर स्टाइल की भी अहम् भूमिका होती है। इसलिए परफेक्ट मेकअप के लिए हेयर स्टाइल पर भी जरूर ध्यान दें। आपकी हेयर स्टाइल आपके लुक से मेल खानी चाहिए।

14. पूरे दिन के बाद रात को सोने से पहले मेकअप निकालना बिल्कुल न भूलें। मेकअप निकालने के लिए मार्केट में मौजूद मेकअप रिमूवर, नारियल तेल या गुलाब जल का उपयोग कर सकती हैं।