राजधानी दिल्ली के बवाना इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ हुआ है। यहां राजीव रतन आवास योजना के कई फ्लैट शुक्रवार को भरभरा कर गिर गए। इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई।
इस घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि मृतकों की शिनाख्त रुकैया खातून, शहजाद, एक 12 साल की लड़की अफरीन और दानिश के रूप में हुई है। इसके साथ ही 2 घायल भी हैं, जिनका अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, कई अन्य लोगों के दबे होने की आशंका पर सर्च ऑपरेशन जारी है।
बता दें उत्तरी दिल्ली के बवाना क्षेत्र में राजीव आवास योजना के तहत बने फ्लैट के 10 से 15 फ्लैट अचानक धराशाई हो गए। इस हादसे में चार लोगों की जान चली गयी है, जबकि दो घायलों को बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रह है कि, इन फ्लैट्स को अभी तक आवंटित नहीं किया गया था, यहां पर कुछ लोग मवेशी चराने के लिए आए हुए थे। अचानक से कुछ मवेशी और इंसान इस बिल्डिंग के नीचे दब गए, जिन्हें निकालने का काम लगातार जारी है।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !