September 15, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

जानवरों को भोजन कराने से दूर होगी ग्रहों की पीड़ा, दूर होगी सभी परेशानियां !

जानवरों को भोजन कराने से दूर होगी ग्रहों की पीड़ा, दूर होगी सभी परेशानियां !

इंसान को अपने जीवन में सद्कर्म करने चाहिए जिसका फल भी शुभ मिलता हैं। खासतौर से किसी जीव का पेट भरना सबसे उत्तम माना जाता हैं। इस काम से आप निमित्त बनते हुए ईश्वर के प्रतिनिधि बनकर सभी का पेट भर रहे होते हैं। जानवरों को भोजन कराने से ग्रहों की पीड़ा भी दूर होती हैं और कुंडली में शुभ योग बनते हुए जीवन की परेशानियों का अंत होता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस ग्रह के दोषों को दूर करने के लिए कौनसे जीव को भोजन कराया जाना चाहिए।

जानवरों को भोजन कराने से दूर होगी ग्रहों की पीड़ा, दूर होगी सभी परेशानियां !

– किसी जरूरतमंद को गेहूं, घी या पका हुआ भोजन खिलाने से सूर्य की पीड़ा दूर होती है, पितृ-दोष शांत होने लगते हैं।

– गरीबों में चावल बांटने या पानी पिलाने से चंद्र की पीड़ा और मानसिक परेशानियां दूर होकर शांति मिलती है।

– लाल गाय को गुड़ खिलाने से मंगल दोष कम होते हैं। भाई, मित्र, और पार्टनर से सहयोग प्राप्‍त होता है।

– मूंग की दाल और हरी घास से बुध ग्रह से होने वाली परेशानियों से निजात पाई जा सकती है। बौद्धिक विकास और व्यापार में तरक्‍की भी मिल सकती है।

– चने की दाल गाय को खिलाने से गुरु की कृपा प्राप्त होती है वैवाहिक जीवन में सुख आता है। शिक्षा और संतान के सुख में लाभ प्राप्‍त होगा।

– पशु-पक्षियों को ज्वार खिलाने से शुक्र ग्रह की पीड़ा दूर होती है। इसके साथ ही सौंदर्य, लग्जरी लाइफ, सुख-सुविधाएं और दांपत्‍य जीवन में सुख की प्राप्ति होती है।

जानवरों को भोजन कराने से दूर होगी ग्रहों की पीड़ा, दूर होगी सभी परेशानियां !

– शनि का दोष दूर करने के लिए काली उर्द की दाल या फिर सरसों के तेल मिश्रित भोजन को कुत्तों को खिलाने से शनि के दोष दूर होते हैं और जीवन की रुकावटें दूर होती हैं।

– कुंडली में यदि राहु की परेशानी हो तो पक्षियों को बाजरा डालना चाहिए या कुत्तों का संरक्षण करना चाहिए। कौओं और कुत्तों को ग्रास देने से शनि, राहु प्रसन्न होते हैं।

– केतु का दोष दूर करने के लिए मछलियों को सात प्रकार के अनाज (आटे) की गोलियां खिलाने से केतु सकारात्मक हो जाता है और आपके ऊपर स अशुभ प्रभाव दूर होते हैं।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। VisitorPlaces Team हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से संपर्क जरुर करें।)