December 6, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

सप्ताह में इस दिन जरूर धोएं बाल, मां लक्ष्मी की कृपा से बरसेगा धन !

अक्सर देखा जाता है की कोई भी किसी भी दिन अपने बाल धूल लेता है लेकिन हिन्दू धर्म मे दिनचर्या के कई नियम बताए गए हैं जिसके अनुसार आज हम आपको बताएँगे की किस अपने बाल धोये और इससे क्या फायदा मिलेगा आपको, तो आइये जानें..

सप्ताह में इस दिन जरूर धोएं बाल, मां लक्ष्मी की कृपा से बरसेगा धन !

यह भी पढ़ें: Hindu Marriages: आखिर शादी में क्यों किया जाता है दूल्हा और दुल्हन का गठबंधन, आइये जानें !

सुबह उठने से लेकर नहाने, नाखून काटने में इन नियमों का पालन किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के इन नियमों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए. ऐसा न करने पर निगेटिव एनर्जी का संचार होने लगता है और इंसान के जीवन में कई तरह की परेशानियां आने लगती हैं. बाल धोने की बात करें तो इसको लेकर भी नियम हैं, यानी कि किस दिन बाल धोएं और किस दिन नहीं.

बुधवार

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो महिलाएं अविवाहित हैं या कुंवारी कन्याएं हैं. ऐसे लोगों को बुधवार के दिन बाल नहीं धोने चाहिए. ऐसी मान्यता है कि जो लोग बुधवार के दिन बाल धोते हैं, उन्हें कई तरह के कष्टों का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: Mauni Amavasya 2023: कब है मौनी अमावस्या, पढ़ें मौनी अमावस्या की रोचक कथा !

गुरुवार

वहीं, गुरुवार के दिन महिलाओं और पुरुष दोनों को ही बाल नहीं धोना चाहिए. गुरुवार के दिन बाल धोने से आर्थिक स्थिति कमजोर होती है. वहीं, शनिवार के दिन भी भूलकर भी न बालों में तेल लगाएं और न ही बालों को साफ करें.

शुक्रवार

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, महिलाओं को शुक्रवार के दिन बाल धोने चाहिए. शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का माना जाता है. ऐसे में इस दिन बाल धोने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा बरसाती हैं. वहीं, शुक्रवार के दिन बाल कटवाना भी शुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें: गणेश जी को दूर्वा क्यू चढ़ता है, बुधवार के कुछ खास मंत्र और उपाय !

व्रत

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, व्रत के दिन भी बाल नहीं धोने चाहिए. व्रत रखने से एक दिन पहले ही बाल धोकर साफ कर लें. किसी कारणवश अगर व्रत वाले दिन बाल धोना चाहती हैं तो बालों में कच्चा दूध लगाकर धो सकते हैं.

शुभ मुहूर्त

शुभ मुहूर्त के दिन भूलकर भी न बाल धोना चाहिए और न ही कटवाना चाहिए. खासतौर पर पूर्णिमा, एकादशी और अमावस्या के दिन बाल नहीं धोने चाहिए. आप अगर किसी त्योहार या पर्व के लिए तैयार होना चाहती हैं तो यह काम पहले ही कर लें.