मैगजीन के लिए अनन्या पांडे ने फोटोशूट करवाया है. ऐसे में उन्होंने अपने कवर फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस फोटो में अनन्या पांडे ने बिकिनी टॉप और ट्राउजर्स पहनी हुई हैं. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में, ‘शुगर एंड स्पाइस एंड एवरीथिंग नाइस.’
अनन्या पांडे बॉलीवुड की यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक हैं. अनन्या ने एक नया फोटोशूट करवाया है, जिसके चलते वह चर्चा का विषय बन गई हैं. शनिवार को अनन्या पांडे ने अपने मैगजीन फोटोशूट के कवर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. ऐसे में उनकी दोस्त सुहाना और नव्या के साथ-साथ कथित बॉयफ्रेंड ईशान खट्टर ने भी उनकी तारीफ की.
अनन्या ने शेयर की तस्वीर
कॉस्मोपॉलिटन इंडिया के लिए अनन्या पांडे ने फोटोशूट करवाया है. ऐसे में उन्होंने अपने कवर फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस फोटो में अनन्या पांडे ने बिकिनी टॉप और ट्राउजर्स पहनी हुई हैं. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में, ‘शुगर एंड स्पाइस एंड एवरीथिंग नाइस.’
ईशान संग सुहाना ने किया कमेंट
अनन्या के फोटो शेयर करने के बाद से ही उनके कमेंट सेक्शन में तारीफ की बाढ़ आ गई है. उनकी दोस्त सुहाना खान ने लिखा, ‘ओह माय गॉड.’ साथ ही हार्ट आई इमोजी भी लगाई. वहीं ईशान खट्टर ने फायर और रेड चिली इमोजी शेयर की. फराह खान, मलाइका अरोड़ा, नव्या नवेली नंदा, दीपिका पादुकोण और महीप कपूर ने भी अनन्या की तारीफ की.
बता दें कि अनन्या पांडे और ईशान खट्टर ने साथ में फिल्म खाली पीली में काम किया था. इस फिल्म के बाद से ही दोनों के अफेयर के चर्चे शुरू हुए. दोनों साथ मे मालदीव में छुट्टियां मनाने भी गए थे. भले ही ईशान और अनन्या को साथ देखा जाता है, लेकिन दोनों एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताते हैं.
More Stories
Poonam Pandey Fake Death Row: जानिए पूनम पांडे और उनके विवादों के बारे में, जिनहोने फेम के लिए मौत का रचाया खेल !
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के सेट से सामने आई होस्ट सलमान खान की पहली तस्वीर; प्रियंका चोपड़ा की कजिन सहित ये कंटेस्टेंट्स लेंगे हिस्सा !
एक बार फिर सुर्खियों में आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे, इस तस्वीर से डेटिंग की अफवाहों पर लगी मोहर