December 11, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

Sudheer Varma Suicide : एक और एक्टर ने की खुदकुशी! 9 साल पहले रखा था एक्टिंग में कदम !

कोई भी इतनी आसानी से अपनी जिंदगी नहीं गवाता है बहोत बार इंसान अंदर से इतना टूट जाता है की ऐसा करने पर मजबूर हो जाता है उसके बस में कुछ नहीं रहता वो सारी हिम्मत के साथ-साथ जीने का जज्बा भी हार जाता है.

एक और एक्टर ने की खुदकुशी! 9 साल पहले रखा था एक्टिंग में कदम !

हाल ही में तुनिषा शर्मा सुसाइड केस की आग ठंडी भी नहीं हुई है और अब खबर आई है कि एक और एक्टर ने आत्महत्या कर अपनी जिंदगी को खत्म कर लिया है. खबर है कि टॉलीवुड एक्टर सुधीर वर्मा ने अपन घर पर सुसाइड कर लिया है लेकिन मौत के कारणों की जानकारी फिलहाल किसी को नहीं है.

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh News: मुजफ्फरनगर में मृत मिली महिला, परिवार ने लगाया दहेज हत्या का आरोप !

विशाखापट्टनम में अपने घर में की खुदकुशी

जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक सुधीर वर्मा ने विशाखापट्टनम के अपने घर में आत्महत्या की. उनके कोएक्टर ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए लिखा– इतना प्यारा शख्स…आपके साथ काम करके अच्छा लगा. यकीन नहीं हो रहा कि अब आप इस दुनिया में नहीं हैं. फिलहाल उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया फिलहाल इस बारे में जांच चल रही है लेकिन कहा जा रहा है कि पिछले कुछ समय से वो मेंटली किसी प्रेशर से जूझ रहे थे. लेकिन वो दबाव और तनाव किस वजह से था ये जानकारी नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें: जावेद अख्तर ने आरएसएस की टिप्पणी पर कोर्ट के समन के खिलाफ अपील दायर की !

2013 में किया था डेब्यू

सुधीर वर्मा के करियर की बात करें तो 2013 में उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा था. उनकी डेब्यू फिल्म का नाम था- स्वामी रा रा. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा तारीफ मिली 2016 में रिलीज हुई ‘कुंडनापु बोम्मा’ से. इस फिल्म ने उन्हें फेमस कर दिया था. लेकिन इसके बावजूद इतने सालों में उनके करियर की गाड़ी धीमी ही चल रही थी. रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें अच्छे ऑफर भी नहीं मिल रहे थे और हो सकता है कि इस वजह से वो तनाव में भी हो. लेकिन असल वजह सुसाइड की क्या है वो जांच के बाद ही पता चल पाएगा.