Bomb Blast outside Russian Embassy: 72 घंटों मे काबुल मे दूसरा बड़ा हमला, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रूसी दूतावास के बाहर बम धमाके में 20 लोगों की मौत हो गई. मारे गए लोगों में दो रूसी राजनयिक भी शामिल हैं. बम धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. जानकारी मिल रही है कि एक फिदायीन हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया.
इससे पहले शनिवार को दक्षिणी अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में एक स्कूल में हुए धमाके में चार बच्चों की मौत हो गई थी. बताया गया था कि बच्चों को एक बिना फटा हुआ एक गोला मिला था, जिसे वे स्कूल में खेलने के लिए ले आए थे. इस दौरान गोला फट गया और बच्चों की जान चली गई. तीन अन्य बच्चे इस घटना में घायल हुए थे.
वहीं, पिछले शुक्रवार को पश्चिमी अफगानिस्तान के शहर हेरात की गुजरगाह मस्जिद में आत्मघाती धमाका हुआ था. धमाका जुमे की नमाज के दौरान हुआ था, जिसमें मस्जिद का इमाम मुजीब रहमान अंसारी और कई अन्य लोग मारे गए थे. बाद में अधिकारियों ने बताया था कि मस्जिद में हुए धमाके में इमाम समेत 18 लोगों की मौत हुई और 23 लोग घायल हुए.
अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से माना जा रहा था कि हिंसा में कमी आई है लेकिन हाल के महीनों में कई बम धमाके हुए. ज्यादातर हमलों में अल्पसंख्यकों निशाना बनाया गया. कई हमलों की जिम्मेदारी खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है. आईएस भी तालिबान की तरह एक सुन्नी इस्लामिक समूह लेकिन वैचारिक आधार पर दोनों में कड़वाहट है और वे एक दूसरे के प्रतिद्वंदी है. अफगानिस्तान के तालिबान अधिकारियों को दावा है कि इस्लामिक स्टेट को हरा दिया गया है लेकिन जानकारों का मानना है कि यह अफगान की सुरक्षा के लिए मौजूदा शासकों के लिए चुनौती बना हुआ है.
बता दें कि 17 अगस्त को भी काबुल की एक मस्जिद में धमाका हुआ था. यह धमाका शाम के वक्त हुआ था जब कई लोग इबादत के लिए मस्जिद में जमा थे. इस धमाके में 21 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हुए थे.
More Stories
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Poonam Pandey Fake Death Row: जानिए पूनम पांडे और उनके विवादों के बारे में, जिनहोने फेम के लिए मौत का रचाया खेल !
AFGHANISTAN MOSQUE BLAST: जुमे की नमाज के दौरान शिया मस्जिद में विस्फोट से सात की मौत, लगभग 40 घायल!