देशभर में जहां कोरोना से स्थिति संभलती दिखाई दे रही हैं, वहीँ केरल के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। आज लगातार तीसरा दिन है जब केरल में 30 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं। आज शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 32,801 नए मामले सामने आए। राज्य में गुरुवार को 30,007 और बुधवार को 31,445 नये मामले दर्ज किए गए थे।
Kerala reports 32,801 new #COVID19 cases, 18,573 recoveries and 179 deaths in the last 24 hours.
Total recoveries 37,30,198
Death toll 20,313
Active cases 1,95,254The test positivity rate is 19.22%. A total of 1,70,703 samples were tested in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) August 27, 2021
यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 18,573 मरीजों ने इस बीमारी को मात दी, जिसके बाद इस जानलेवा बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 37 लाख 30 हजार 198 हो गई है। प्रदेश में इस समय कोरोना वायरस के एक लाख 95 हजार 254 सक्रिय मरीज हैं। केरल में शुक्रवार को अब राज्य में इस महामारी के कुल मामलों की संख्या 39.45 लाख हो गई। वहीं, 179 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 20,313 हो गई।
देश में आज लगी रिकॉर्ड 93 लाख से ज्यादा वैक्सीन
शुक्रवार को देशभर में 93 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए। यह अभी तक एक दिन में टीकाकरण का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। इसके साथ ही देश में कुल टीकाकरण का आंकड़ा अब 62 करोड़ से अधिक हो गया है। देश में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू हुआ था। 10 करोड़ का आंकड़ा छूने में भारत को 85 दिन लगे थे। वहीं, 10 से 20 करोड़ के निशान पर हम 45 दिन में पहुंचे। 20 से 30 करोड़ तक पहुंचने में 29 दिन का समय लगा। 30 से 40 करोड़ तक 24 दिन में पहुंचे। छह अगस्त को देश में टीकाकरण ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !