Delhi: दिल्ली के पंडित पंत मार्ग पर मौजूद सांसद आवास अपार्टमेंट्स की छत से नीचे गिरने से एक 18 वर्षीय युवती की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार यह घटना 20 अगस्त की रात लगभग 9:15 की है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि सांसद आवास से एक युवती ने नीचे छलांग लगा दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की तो मृतक का नाम आयुषी है, जो की पंडित पंत मार्ग के पास बने धोबी घाट मे रहती है. कल शाम ये युवती यमुना ब्लॉक की छत पर पहुंची और जिसके बाद ये नीचे गिर गई.
पुलिस को आयुषी के छत की तरफ जाने की सीसीटीवी फुटेज भी मिली है और छत से उसका फोन और पर्स भी मिला है.
फिलहाल पुलिस की शुरुआती जांच मे मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.
इधर कनाडा के लिए वीजा मिलने में कथित देरी से नाराज हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 23 वर्षीय एक युवक ने नरवाना शाखा नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली.युवक के आत्महत्या करने के एक दिन बाद उसका वीजा उसके घर पहुंच गया. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की शाम युवक का शव नहर में बहता हुआ मिला.
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !