October 11, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

Delhi News: सांसद आवास अपार्टमेंट्स की छत से नीचे गिरने की वजह से हुई 18 वर्षीय युवती की मौत !

Delhi News: सांसद आवास अपार्टमेंट्स की छत से नीचे गिरने की वजह से हुई 18 वर्षीय युवती की मौत !

Delhi: दिल्ली के पंडित पंत मार्ग पर मौजूद सांसद आवास अपार्टमेंट्स की छत से नीचे गिरने से एक 18 वर्षीय युवती की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार यह घटना 20 अगस्त की रात लगभग 9:15 की है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि सांसद आवास से एक युवती ने नीचे छलांग लगा दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की तो मृतक का नाम आयुषी है, जो की पंडित पंत मार्ग के पास बने धोबी घाट मे रहती है. कल शाम ये युवती यमुना ब्लॉक की छत पर पहुंची और जिसके बाद ये नीचे गिर गई.

पुलिस को आयुषी के छत की तरफ जाने की सीसीटीवी फुटेज भी मिली है और छत से उसका फोन और पर्स भी मिला है.
फिलहाल पुलिस की शुरुआती जांच मे मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

इधर कनाडा के लिए वीजा मिलने में कथित देरी से नाराज हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 23 वर्षीय एक युवक ने नरवाना शाखा नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली.युवक के आत्महत्या करने के एक दिन बाद उसका वीजा उसके घर पहुंच गया. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की शाम युवक का शव नहर में बहता हुआ मिला.